शिक्षक दिवस पर भदोही में जुटेंगे 25 हज़ार से अधिक वित्तविहीन शिक्षक

ANCHOR– उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा उप्र ने 5 अंको के मानदेय दिए जाने की मांग उठाई है। बृहस्पतिवार को मंझनपुर स्थित एक निजी कॉलेज में बैठक की। बैठक में आगामी शिक्षक दिवस यानी 5 सितम्बर को भदोही जनपद के इनार गांव में होने वाले सम्मेलन की रूपरेखा तैयार हुई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रामवीर सिंह ने सम्मेलन में प्रदेश के 25 हज़ार वित्तविहीन शिक्षक के आने का दावा किया है। सम्मेलन में शिक्षकों का मानदेय प्रदेश सरकार से 5 अंको में तय करना प्रमुख मुद्दा होगा।

VO— बतादें की मौजूदा समय में माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों की संख्या प्रदेश में साढ़े 3 लाख के करीब है। इसके शिक्षणोत्तर कर्मचारियों की संख्या मिला दी जाय तो यही संख्या 5 लाख के करीब पंहुच जाती है। ऐसे में इन शिक्षकों को प्रदेश सरकार ने बेसहारा कर छोड़ दिया है। मानदेय के नाम पर कई बार भुगतान वार्ता की गई लेकिन सरकार ने वेतन का भुगतान नहीं किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रामवीर सिंह ने बताया, भदोही के इनार गांव स्थित सम्मेलन में प्रदेश की सरकार से वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय 5 अंको में दिए जाने की घोषणा किये जाने की मांग उठाएंगे। कार्यक्रम में शिक्षकों के सम्मान समारोह कर अपनी ताकत का एहसास प्रदेश की सरकार को करना है। सम्मेलन में पूरे प्रदेश से 25 हज़ार वित्तविहीन अध्यपकों के जुटाने की तैयारी की गई है।

Related Articles

Back to top button