एसबीआई में पीओ की 2000 से अधिक नौकरियां, आवेदन की अंतिम तिथि

नई दिल्ली. SBI PO Notification 2021: भारतीय स्टेट बैंक की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2056 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि में एक दिन का समय और बचा है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के जरिए कल यानी 25 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिएए 5 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है.अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा.

SBI PO Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के छात्र भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

SBI PO Recruitment 2021: आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थी की जन्म तिथि 2 अप्रैल 1991 से पहले और 1 अप्रैल 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए. वहीं अधिकतम आयु की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.

SBI PO Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे. वहीं मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा

SBI PO Recruitment 2021: इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 5 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 25 अक्टूबर 2021
प्रारंभिक परीक्षा – नवंबर/ दिसंबर 2021
मुख्य परीक्षा – दिसंबर 2021

Related Articles

Back to top button