नोएडा में 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1000 से अधिक केस, 9 मरीजों की मौत

नोएडा. यूपी के गौतम बुद्धनगर जनपद में शुक्रवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 1000 से ज्यादा मामले सामने आये. वहीं, संक्रमण की वजह से 9 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे जनपद में मरने वालों की संख्या बढ़कर 138 हो गई. वहीं, इस दौरान 353 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. जनपद में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 33,689 हो गई है. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 1064 मरीज पाये गये. उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 4793 मरीजों का उपचार चल रहा है.

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 28,803 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 33,689 मरीज अब तक जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 9 मरीजों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है. उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी आई है. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करें, मास्क लगाएं, साफ सफाई का ध्यान रखें तथा जरूरत हो तभी घर से निकलें.

दूसरी डोज भी दे दी गई है
वहीं, अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो कोरोना (Corona) संक्रमण अब पूरे उत्तर प्रदेश में कोहराम मचा रहा है. बीते 24 घंटे में ही उत्तर प्रदेश में 37,238 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं 199 लोगों ने इस संक्रमण के चतले दम तोड़ दिया है. लखनऊ की बात की जाए तो यहां पर 5,682 संक्रमित सामने आए. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी दी कि गुरुवार तक प्रदेश में 2,25,236 सैंपलों की जांच की जा चुकी थी और अब तक कुल 3,93,00,000 सैंपल जांचे गए हैं. पूरे प्रदेश में अब तक 95,64,090 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है और इनमें से 18,77,291 लोगों को दूसरी डोज भी दे दी गई है.

Related Articles

Back to top button