मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी

नयी दिल्ली  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनवमी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं और यह कामना की है कि सब पर भगवान राम की कृपा बनी रहे।

प्रधानमंत्री ने बुधवार को कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के संदेशों के अनुरूप हम सभी को मर्यादा बनाए रखनी चाहिए कहा और कोरोना से सुरक्षा के लिए बचाव के सभी उपाय अपनाने चाहिए। इस संदर्भ में उन्होंने ने ‘दवाई भी कड़ाई भी’ के मंत्र का भी स्मरण कराया।

मोदी ने टि्वट किया , “ रामनवमी की मंगलकामनाएं। देशवासियों पर भगवान श्रीराम की असीम अनुकंपा सदा बनी रहे। जय श्रीराम! ”

एक अन्य टि्वट में उन्होंनेक कहा, “ आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें। कोरोना के इस संकट काल में, कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन कीजिए। ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखिए।”

Related Articles

Back to top button