पद्म पुरस्कार के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वालों के भेजें नाम, पीएम मोदी ने लोगों से की अपील

पीएम मोदी ने देश के लोगों से पद्म पुरस्कार के लिए ऐसे लोगों के नाम भेजने को कहा है कि जो जमीनी स्तर पर अच्छा काम कर रहे हैं। ऐसे लोग जो प्रतिभाशाली हों, ग्राउंड लेवल पर बेहतरीन काम कर रहे हो और जिनके काम से लोग प्रेरणा लेते हों। ऐसे लोगों के लिए उन्होंने पीपुल्स पद्म (‘People’s Padma’) नाम दिया है। अपने ट्वीट में पीएम मोदी (Pm Modi) ने पद्म पुरस्कार वेबसाइट का एक लिंक भी पोस्ट किया जहां लोग अपना नामांकन पोस्ट कर सकते हैं। पीएम मोदी ने इसे लेकर ट्वीट में कहा “भारत में कई प्रतिभाशाली लोग हैं, जो जमीनी स्तर पर असाधारण काम कर रहे हैं. अक्सर, हम उनमें से बहुत लोगों को देख या सुन नहीं पाते क्या आप ऐसे प्रेरक लोगों को जानते हैं? आप उन्हें #PeoplesPadma के लिए नामांकित कर सकते हैं। नामांकन 15 तारीख तक खुले हैं.”

वैसे सरकार ने भी ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए एक पहल शुरू की है, जो जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों, राज्यों और अन्य पुरस्कार विजेताओं से उन लोगों की पहचान करने का आग्रह किया है जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियों को मान्यता दी जानी चाहिए। इससे पहले इस साल के अपने पहले ‘मन की बात’ संबोधन में भी, पीएम मोदी ने देश के लोगों से ऐसे हीरो के बारे में जानने के लिए आग्रह किया था, जो निस्वार्थ भाव से काम करते हैं। यही वजह है कि सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन या सिफारिशें ऑनलाइन ही प्राप्त की जाएंगी। साथ ही सेल्फ नॉमिनेशन का भी प्रावधान है।

Related Articles

Back to top button