मिल्खा सिह की हालत स्थिर, आईसीयू से बाहर आए

महान भारतीय धावक मिल्खा सिंह के फैंस के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक कृत्रिम आक्सीजन पर हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है. मिल्खा सिंह को अस्पताल के आईसीयू से बाहर निकाला गया जहां उनका कोविड निमोनिया का उपचार चल रहा था. हॉस्पिटल ने मिल्खा सिंह का हेल्थ अपडेट जारी कर इस बात की जानकारी दी.

डॉक्टर्स के मुताबिक आईसीयू से बाहर निकाला जाना उनके हालत में सुधार का संकेत है. मिल्खा सिंह की 82 वर्षीय पत्नी और भारतीय वॉलीबाल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर को कोविड निमोनिया के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां मिल्खा सिंह का इलाज चल रहा है.

मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ने अपडेट में कहा, ”मिल्खा सिंह कृत्रिम आक्सीजन पर ही हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है. हालांकि वह कमजोर हैं और हम उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं कि वह अपने खाने की मात्रा में इजाफा करें.”

पिछले हफ्ते हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे मिल्खा सिंह

मिल्खा सिंह को उनकी पत्नी के साथ शिफ्ट किया गया है. अस्पताल ने कहा, ”आज हम उन्हें आईसीयू से निकालकर कमरे में लाए जहां उन्हें उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह के साथ रखा गया है जिन्हें कोविड निमोनिया के कारण आज अस्तपाल में भर्ती कराया गया.”

मिल्खा सिंह के परिवार के जब सभी सदस्यों का वायरस के लिए परीक्षण किया गया था तो निर्मल कौर नेगेटिव आई थी. पिछले बुधवार को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद मिल्खा सिंह को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दिन वह कोविड निमोनिया से पीड़ित पाए गए थे.

Related Articles

Back to top button