जन अनुशासन पखवाड़े के समर्थन में व्यापारियों ने दुकाने नहीं खोली

अजमेर राजस्थान के अजमेर में राज्य सरकार के महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के समर्थन में आज विभिन्न व्यापारिक संघों ने स्वैच्छिक निर्णय के तहत अपनी दुकानें नहीं खोली।


कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए प्रशासन के आग्रह के तहत व्यापारियों ने समर्थन देते हुए छह एवं सात मई को बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आज शहर के मुख्य मुख्य बाजारों में पड़ाव, केसरगंज, नगरा, श्रीनगर रोड, सिनेमा रोड, अलवर गेट, मदार गेट, नया बाजार, अनाज मंडी सभी पूरी तरह बंद है और कल भी रहेंगे। सुबह छह से ग्यारह की छूट के दौरान भी उक्त दुकानें नहीं खोली गई जिससे बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।


जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित व अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) गजेंद्र सिंह राठौड़ ने दो दिन पहले सभी व्यापारिक संगठनों एवं विकास समितियों से बाजारों में भीड़ रोकने के लिए स्वतः पहल करने का आग्रह किया था जिसके परिणाम सकारात्मक आए और आज शहर के बाजार पूरी तरह बंद रहे। प्रशासन की ओर से व्यापारियों को केवल होम डिलीवरी किए जाने की छूट दी गई है।

Related Articles

Back to top button