ग्वालियर : माँ शीतला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मेडिकल विभाग की टीम ने मारा छापा, जाने क्यों

ग्वालियर : पिछले दिनों से शिकायते मिल रही थी कि ग्वालियर माधव डिस्पेंसरी के सामने स्थित माँ शीतला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मेडिकल विभाग की टीम ने मंगलवार को छापा मार कार्रवाई की गई।

जानकारी में नोडल ऑफिसर प्रतीक दुबे ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि जेएएच के मरीजो को कुछ लोगो द्वारा यहां शिफ्ट किया जा रहा है। जब मंगलवार को टीम के साथ माँ शीतला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर जाकर देखा तो न तो वहा पर कोई डॉक्टर था और न कोई नर्सेस स्टाफ, जब टीम पहुंची तो वहां पर करीब 8-9, मरीज भर्ती थे, जिनमे से कुछ मरीजों की हालत गंभीर थी। जब मरीजों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह पहले जेएएच में ही भर्ती थे, बाद में उन्हें यहा भर्ती कर दिया गया है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम संचालक को नोटिस देकर सवाल जवाब करेगी, उसी के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button