भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर के गिरफ्तारी में मायावती को इसलिए नजर आई सियासत

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की गिरफ्तारी को एक सियासी चाल बताया है । चंद्रशेखर पर निशाना साधते हुए मायावती ने ट्वीट कर कहा कि चंद्रशेखर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है । फिर भी उत्तर प्रदेश की जगह वे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ दिल्ली के जामा मस्जिद के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए । क्योंकि यहां जल्दी ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं ।

गौरतलब है कि शनिवार को राजधानी दिल्ली में पुलिस ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ के लिए चंद्रशेखर आजाद समेत 21 लोगों को गिरफ्तार किया था । इससे पहले शुक्रवार को भी पुलिस ने 20 उपद्रवियों को हिरासत में लिया था ।

एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने बताया था कि, “हमने आगजनी, तोड़फोड़ और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद समेत 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है । आजाद भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे ।”

Related Articles

Back to top button