ऑक्सीजन की कमी से मौतें न होने का दावा वाले बयान पर मायावती ने केन्द्र सरकार को घेरा

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से यह दावा करना कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी सेएक भी मौत नहीं हुई है। यह कहना अति दुर्भाग्यपूर्ण और अति दुखद है। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के दौरान देश में जो अफरा-तफरी मची थी वो किसी से छिपी हुई नहीं है। केंद्र सरकार को इस दौरान विदेशी सहायता तक लेनी पड़ी।

उन्होंने कहा कि ऐसे मिथ्या बयानों से जनता में केंद्र के प्रति अविश्वास भी पैदा हो रहा है कि आगे कोरोना की तीसरी लहर अगर आई तो क्या होगा ? जबकि केंद्र एवं राज्य सरकारों की भी प्राथमिकता व उत्तरदायित्व जनता के प्रति शत-प्रतिशत होना चाहिए व राजनैतिक एवं सरकारी स्वार्थ के प्रति कम

उल्लेखनीय है कि, केंद्र सरकार ने संसद में कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में एक भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर राजनैतिक दलों ने सरकार को घेरना शुरु कर दिया था।

Related Articles

Back to top button