‘डिंपल यादव’ पर अश्लील बयान के बाद फिर बोले ‘मौलाना रशीदी’, इस बार तो और भी.. बेटी से रेप की धमकी?

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ मौलाना साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी पर देश भर में बवाल मचा हुआ है। जहां डिंपल यादव को लेकर मौलाना ने पहले विवादित शब्द बोले, अब उन्होंने खुद को “इस्लाम का ठेकेदार” बताते हुए अपने बयान को सही ठहराया है। मौलाना ने दावा किया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और उन्हें मुसलमान होने की सज़ा दी जा रही है।

“पीछे से नंगी थीं” – डिंपल यादव पर मौलाना की अशोभनीय टिप्पणी

मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सांसद डिंपल यादव की एक मस्जिद यात्रा को लेकर कहा था कि “वह पीछे से नंगी थीं” और यह इस्लाम की मर्यादाओं का उल्लंघन है। उन्होंने इस टिप्पणी को धार्मिक अनुशासन से जोड़ा और कहा कि जब कोई मस्जिद में प्रवेश करता है, तो उसे इस्लामिक रीति-रिवाज का पालन करना चाहिए।

“मैं इस्लाम का ठेकेदार हूँ” – बयान पर अड़े मौलाना

जब आलोचना तेज हुई, तो मौलाना रशीदी पीछे नहीं हटे। उन्होंने उल्टा कहा, “मैं इस्लाम का ठेकेदार हूँ। अगर मैं धर्मगुरु हूँ, तो क्या बोलने का हक नहीं है?” उन्होंने दावा किया कि भारत का संविधान उन्हें अपनी धार्मिक मान्यताओं को व्यक्त करने की आज़ादी देता है। उन्होंने इसे “धर्म और संस्कृति की रक्षा” से जोड़ा।

FIR दर्ज, गंभीर धाराएं शामिल

इस विवादित बयान के बाद लखनऊ में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। रिपोर्ट में शामिल धाराएं हैं:

IPC धारा 354A (महिला का अपमान),

धारा 295A (धार्मिक भावनाओं को ठेस),

IT Act की धारा 67 (इंटरनेट पर आपत्तिजनक सामग्री)।
यह केस महिला गरिमा, धार्मिक संवेदनशीलता और सामाजिक सौहार्द्र से जुड़ा हुआ है।

महिला विरोधी सोच या धार्मिक संरक्षण?

BJP ने इस बयान को मौलिक महिला विरोधी सोच करार दिया और संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से अब तक कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है। बीजेपी प्रवक्ताओं ने इसे “नारी गरिमा के खिलाफ जहर” बताया।

सोशल मीडिया पर गुस्सा, मौलाना को धमकी मिलने का दावा

मौलाना ने दावा किया है कि उन्हें इस्लाम के नाम पर बोलने के कारण धमकियाँ मिल रही हैं। उनका कहना है कि “अगर मैं मुसलमान हूँ और धर्म की बात करता हूँ, तो मुझे टारगेट किया जाता है।” उन्होंने कहा कि मेरी बेटी से रेप की धमकी भी दी जा रही है।
बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक धड़ा मौलाना के समर्थन में, तो दूसरा पूरी तरह विरोध में नज़र आ रहा है।

“इकरा हसन से सीखें कैसे बैठते हैं” – नया विवाद

मौलाना ने केवल डिंपल यादव को ही नहीं, बल्कि सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि नदवी “गुलाम की तरह बैठे थे” और डिंपल को इकरा हसन (BSP सांसद) से सीखना चाहिए कि मस्जिद में कैसे बैठा जाता है। यह बयान और ज्यादा नाराज़गी का कारण बना।

महिला सम्मान बनाम धार्मिक मर्यादा की जंग

मौलाना साजिद रशीदी का यह बयान भारत में महिलाओं की गरिमा और धार्मिक मर्यादाओं के टकराव को सामने लाता है। जहां एक ओर वे इसे धार्मिक अधिकार बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इसे महिला अपमान, राजनीतिक ध्रुवीकरण और संविधान की मूल भावना के खिलाफ माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button