स्वछता के लिए Mathura Refinery ने उठाया ये बड़ा कदम

थुरा ,

Mathura Refinery ने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए ब्रज के प्रमुख तीर्थस्थलों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण को लगभग 65 लाख मूल्य के सफाई के आधुनिक उपकरण दिए हैं।

Mathura Refinery सांसद हेमा मालिनी ने कही ये बात


इन उपकरणो को आज मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण को देते हुए सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि,

रिफाइनरी ने मथुरा वृन्दावन प्राधिकरण को सफाई के उपकरण देकर यहां के प्रमुख तीर्थस्थलों की स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Mathura Refinery तीर्थयात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

इससे न केवल यहां के प्रमुख तीर्थस्थलों में स्वच्छता रहेगी बल्कि यहां आनेवाला हर तीर्थयात्री अपने साथ इस तीर्थनगरी की अच्छी छवि लेकर जाएगा।

सफाई का सीधा लाभ ब्रजवासियों को मिलेगा क्योंकि इससे क्षेत्र में निरोगता बढ़ेगी।

Mathura Refinery  ने मथुरा के लिए किये कई सराहनीय कार्य 


मथुरा रिफाइनरी को ब्रज की शान बताते हुए सांसद ने रिफाइनरी की स्वच्छता के प्रति कटिबद्धता की सराहना की और कहा कि रिफाइनरी ने मथुरा जिले के लिए कई सराहनीय कार्य किए हैं

जिनमें वृंदावन परिक्रमा मार्ग में बायोटॉइलेट का निर्माण, दिव्यांगजनो के लिए उपकरण व आस- पास के गावों का विकास शामिल है।

ये भी पढ़े –इंडोनेशिया में भूकंप से इतने लोगों की मौत, 24 घायल

Mathura Refinery स्वच्छ वातावरण बनाने में किया योगदान


इस अवसर पर मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख अरविंद कुमार ने कहा

मथुरा रिफाइनरी ने एक अच्छे कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में अपनी स्थापना के बाद से ही, न केवल स्थानीय समुदाय के उत्थान के लिए काम किया है,

बल्कि एक स्वच्छ वातावरण बनाये रखने में भी योगदान दिया है।

Mathura Refinery ने मथुरा इतने रुपियों के बांटे स्वच्छ्ता उपकरण

रिफाइनरी के पर्यावरण के अनुकूल व्यवसाय संचालन, वृक्षारोपण आदि गतिविधियों ने समाज को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।

इसी क्रम में मथुरा रिफाइनरी ने अपने सी.एस.आर. के अंतर्गत रू. 64.96 लाख मूल्य के स्वच्छ्ता उपकरण, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण को दिए हैं

जिनके द्वारा मथुरा, वृंदावन और गोवर्धन की स्वच्छता के लिए कार्य किया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button