बड़ी खबर: यूपी में 239वां बदमाश ढेर, 9,467 वें के पैर में लगी गोली.. व्यापारी से लूटी थी 75 किलो चांदी

मथुरा में हुई करोड़ों की चांदी की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गुरुवार देर रात आगरा बॉर्डर पर फरह थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश मारा गया और दूसरा घायल हुआ। पुलिस ने लूटी गई 75 किलो चांदी भी बरामद कर ली है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने की घेराबंदी

एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात पुलिस को आगरा-मथुरा बॉर्डर पर संदिग्ध बदमाशों की मूवमेंट की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी। बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की गई, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे।

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश ढेर, एक घायल

पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश – आगरा निवासी राहुल और नीरज घायल हो गए। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान नीरज की मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि दोनों लूट की वारदात में शामिल थे।

30 जुलाई को हुई थी लूट की वारदात

पुलिस जांच में सामने आया कि 30 जुलाई की रात मथुरा निवासी चांदी कारोबारी हरिओम सोनी के बेटे गौरव और कन्हैया आगरा से 75 किलो चांदी की राखी लेकर लौट रहे थे। तभी हिंदुस्तान इंटर कॉलेज के पास बाइक सवार बदमाशों ने हथियार की नोक पर कार रुकवाकर उन्हें अगवा कर लिया।

10 किलोमीटर दूर फेंक भागे बदमाश

बदमाश गौरव और कन्हैया को अगवा कर अछनेरा रोड की तरफ ले गए। पुलिस चेकिंग देखकर वे मथुरा की ओर मुड़ गए और वारदात स्थल से लगभग 10 किलोमीटर दूर दोनों को फेंक कर फरार हो गए। बाद में दिल्ली-आगरा हाईवे पर भीमनगर पुलिया के पास कार खड़ी कर उसमें से चांदी निकालकर भाग गए।

लुटेरों की तलाश में लगी थी 8 टीमें

एसपी सिटी ने बताया कि इस लूटकांड के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए आठ टीमें गठित की थीं। 48 घंटे की गहन छानबीन और तकनीकी निगरानी के बाद फरह इलाके में बदमाशों के मूवमेंट की पुष्टि हुई, जिसके बाद मुठभेड़ को अंजाम दिया गया।

एनकाउंटर से जुड़ा यूपी का बड़ा आंकड़ा

उत्तर प्रदेश में बीते आठ वर्षों में पुलिस द्वारा 14,973 मुठभेड़ की गई हैं, जिनमें 239 अपराधी मारे गए। 30,694 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और 9,467 के पैरों में गोली लगी। मेरठ जोन में सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई जहां 7,969 अपराधी गिरफ्तार और 2,911 घायल हुए।

क्या बरामद हुआ?

पुलिस ने घटनास्थल से एक बोलेरो गाड़ी, अवैध हथियार और लूटी गई पूरी 75 किलो चांदी बरामद कर ली है, जिसकी बाजार कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस अब फरार अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button