निजी अस्पताल में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत,परिजनों का हंगामा, डॉक्टर फरार

जनपद मैनपुरी के थाना कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी स्थित एक प्रसूता की मौत हो गई।मृतका का नाम आकांक्षा बताया जा रहा है।मृतका आकांक्षा के परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रसव पीड़ा के चलते आकांक्षा को उत्तम नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहाँ ऑपरेशन से आकांक्षा ने बेटी को जन्म दिया।उनके बाद से ही आकांक्षा की तबियत खराब होती गई। नर्सिंग होम में मौजूद डॉक्टर और स्टाफ ने लापरवाही की सारी हदें पास कर दीं।कई बार कहने पर भी आकांक्षा को किसी डॉक्टर या स्टाफ ने नहीं देखा।मृतक आकांक्षा के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर रितु गुप्ता ने आकांक्षा की तबियत ज्यादा खराब होने पर कहा कि दोबारा ऑपरेशन करना पड़ेगा।परिजनों ने कारण पूछने पर डॉक्टर रितु गुप्ता ने कहा कि गलती हो गई है इस लिए दोबारा ऑपरेशन करना पड़ेगा।परिजनों के मना करने पर बिना बताए आकांक्षा को जबरन एम्बुलेंस में रख दिया तबतक एक आकांक्षा की मौत हो चुकी थी।सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने मृतका आकांक्षा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका आकांक्षा के पति अनिल कुमार आर्मी में हैं और वह सियाचीन में तैनात हैं।मृतका के परिजनों की तरफ से पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है।

Related Articles

Back to top button