कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बढ़ते पेट्रोल और डीजल को लेकर झोटा बुग्गी में सवार होकर किया जोरदार प्रदर्शन

 

सहारनपुर – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज देश भर में कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम तुरंत कम करने के साथ-साथ महंगाई पर नियंत्रण की मांग की I जनपद सहारनपुर के कांग्रेसजनों ने हसनपुर चुंगी से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन जुलूस निकालते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगाम लगाने की मांग की, तथा राष्ट्रपति को एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। आपको बता दे कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली के नेतृत्व में जिला एवं महानगर कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हसनपुर चौराहे से झोटा-बुग्गी में सवार होकर जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे,कलेक्ट्रेट में प्रवेश से पहले पुलिस प्रशासन ने जब कांग्रेसजनों को रोकना चाहा तो कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, विधायक मसूद अख्तर, विधायक नरेश सैनी और महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा सहित समस्त कांग्रेसी कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए, बाद में पुलिस ने उन्हें अंदर जाने की इजाजत दी तो जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी करते हुए कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन किया।

 

Vo:-कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने कहा कि कोरोना के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण जब देश की जनता आर्थिक मंदी और बेरोजगारी से जूझ रही है तब भी केंद्र की भाजपा सरकार अपनी कमाई बढ़ाने के लिए पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ा रही है और अपनी जेबें भर रही है I चौधरी मुजफ्फर ने इसे गरीब जनता की जेब पर सरकार की डकैती बताया। सहारनपुर देहात विधायक मसूद अख्तर ने कहां कि सरकार जिस तरह से महंगाई को बढ़ा रही है, उससे आमजन का जीना दूभर हो गया है I उन्होंने सरकार पर लोगों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज भाजपा की सरकार गरीबों को खत्म कर देना चाहती है। दोनों विधायकों ने सरकार की गलत नीतियों को देश में पिछले 45 वर्षों में बेरोजगारी का आंकड़ा सर्वाधिक होने के लिए दोषी माना।

Related Articles

Back to top button