रिकॉर्ड तेजी के साथ बाजार की शुरुआत, Sensex 370 अंक ऊपर, Nifty 16820 के पार

नई दिल्ली: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों (Stock Market Today) की शानदार शुरुआत हुई है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 370 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 56,495.29 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 115.60 (0.69 फीसदी) की तेजी के साथ 16,820.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार ने रिकॉर्ड लेवल पर ओपनिंग की है.

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो SGX Nifty 16800 के पार पहुंच गया. इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. निक्केई, हैंगसैंग, ताइवान सूचकांक, कोस्पी, शंघाई कम्पोजिट सभी हरे निशान में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा डाओ जोंस 242 अंक और नैस्डैक 183 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स

सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज 28 स्टॉक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज के कारोबार में HCL Tech और TechM में गिरावट है. इसके अलावा सभी में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. टॉप गेनर्स की लिस्ट में टाइटन 2.28 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.

इसके अलावा बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एमएंडएम, मारुति, एलटी, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, HDFC, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, HUL, NTPC, SBI, Dr Reddy, Axis Bank, Sun pharma, Infosys, TCS, ICICI Bank, HDFC Bank सभी में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

सेक्टोरियल इंडेक्स में हो रही खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं. ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, FMCG, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू सभी में खरीदारी हो रही है.

Related Articles

Back to top button