CM योगी के साथ कई मंत्री भी लेंगे शपथ, जानें नए मंत्रिमंडल में किसे मिल सकता है मौका

लखनऊ. 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अपने दूसरे कार्यकाल का शपथ (Swearing-in Ceremony) लेंगे. मुख्यमंत्री के साथ उनके नए मंत्रिमंडल में  शामिल होने वाले कई मंत्री भी शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल के स्वरुप को लेकर योगी आदित्यनाथ की गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ बातचीत हो चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिलहाल गोरखपुर दौरे पर हैं, उनके लखनऊ पहुंचते ही मंत्रियों की सूची को फाइनल किया जाएगा.

पार्टी का मानना है कि विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के पीछे युवाओं और महिलाओं का काफी अहम योगदान रहा है. लिहाजा योगी 2.0 कैबिनेट में युवाओं और महिलाओं को तवज्जो मिल सकती है. इतना ही नहीं 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों की झलक भी नए मंत्रिमंडल में देखने को मिल सकती है. योगी मंत्रिमंडल में पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा.

इन्हें मिल सकता है मौका

सूत्रों के मुताबिक जिनका मंत्री बनना तय माना जा रहा है, उनमें सुरेश खन्ना, बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, सूर्यप्रताप शाही, असीम अरुण, बेबीरानी मौर्य, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल, जयप्रताप सिंह, जितिन प्रसाद, अनिल राजभर का नाम शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर पहले कार्यकाल में भी मंत्री रहे हैं. इसके अलावा कुछ नए चेहरों जिन्हें मौका मिल सकता हैं अंजुला माहौर, राजेश्वर सिंह, अजीत पाल, मनोहरलाल कोरी, प्रतिभा शुक्ला, विपिन वर्मा , धर्मपाल सिंह, मनीषा अनुरागी, कृष्णा पासवान, राजीव सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, बृजेश सिंह, अमित अग्रवाल, डॉ जीएस धर्मेश और जयप्रकाश निषाद सहित कई अन्य नाम भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की दौड़ में शामिल हैं. 21 मार्च को यूपी के पर्यवेक्षक अमित शाह और रघुवर दास लखनऊ आएंगे और मंत्रिमंडल की औपचारिकताओं पर मुहर लगाएं.

70 हजार से ज्यादा लोग होंगे शपथ ग्रहण में शामिल 

योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह को भव्य बनाने की व्यापक तैयारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, लाभार्थियों को शपथग्रहण में निमंत्रण भेजा जाएगा. पार्टी की कोशिश है कि करीब 70 हजार लोग इस मौके के साक्षी बनें.

Related Articles

Back to top button