ज्यादा वजन से परेशान महिला फंदे पर झूल गई, चलने फिरने के लिए हो गई लाचार.. मोटापे से थक हारकर उठाया कदम!

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। किशनी थाना क्षेत्र के गांव जवापुर में रहने वाली 45 वर्षीय महिला शकुंतला देवी ने रविवार की रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। वह लंबे समय से थायराइड की बीमारी से पीड़ित थीं और इसी वजह से उनका वजन तेजी से बढ़ता जा रहा था। वजन इतना बढ़ चुका था कि वे अब चलने फिरने में भी असमर्थ हो गई थीं। इस मानसिक और शारीरिक पीड़ा से परेशान होकर उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया।
घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला शव
रविवार रात शकुंतला देवी ने अपने कमरे में लगे कुंडे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह जब बहू उनके कमरे में पहुंची तो शव को फंदे से लटका देख चीख निकल गई। बहू की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घर में जमा हो गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
परिवार की हालत बदतर, पति और बेटा रहते हैं बाहर
मृतका शकुंतला देवी के पति राधाकृष्ण अहमदाबाद में नौकरी करते हैं और उनका बेटा भी बाहर ही कार्यरत है। घर पर केवल बहू और शकुंतला देवी ही रहती थीं। बताया जा रहा है कि शकुंतला देवी का थायराइड का इलाज भी चल रहा था, लेकिन बीमारी और मोटापे के चलते वह लगातार तनाव में थीं।
पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
सूचना मिलते ही किशनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि आत्महत्या के पीछे मुख्य कारण महिला की बीमारी और मोटापा ही प्रतीत होता है।
गांव में छाया मातम, लोगों में दुख की लहर
घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। आसपास के लोगों ने बताया कि शकुंतला देवी पहले काफी सक्रिय थीं, लेकिन बीते कुछ वर्षों में उनका वजन तेजी से बढ़ा और वह लगभग घर में ही कैद होकर रह गई थीं।