दुबई शिक्षा सम्‍मेलन का हिस्‍सा बनेंगे मनीष सिसोदिया

नई दिल्‍ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) आज यानी शनिवार से दुबई में तीन दिवसीय शिक्षा सम्मेलन (Dubai Education Summit) में भाग लेंगे. इस दौरान वह संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और इटली जैसे देशों के शिक्षा मंत्रियों से बातचीत करेंगे.

इस दौरान वह शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गयी पहलों जैसे कि ‘प्रसन्नता, देशभक्ति और उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम’ भी साझा करेंगे. दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा, ‘उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ‘शिक्षा में नवोन्मेष’ के विषय पर चर्चा में दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम पर चर्चा करेंगे, खासतौर से एस्टोनिया, इटली, बांग्लादेश और सऊदी अरब के शिक्षा मंत्रियों के साथ.

सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी हैं. वह ब्रिटिश मंत्री माइक फ्रीर के साथ दिल्ली और ब्रिटेन के बीच शिक्षा के आदान-प्रदान पर द्विपक्षीय भागीदारी पर भी चर्चा करेंगे. ‘दुबई केयर्स’ यह सम्मेलन एक्स्पो-2020 दुबई के साथ मिलकर आयोजित करा रहा है, जिसका मकसद शिक्षा और भविष्य की शिक्षा में अपनाए जाने वाले नवोन्मेषों पर चर्चा करना है.

Related Articles

Back to top button