मंडप में जैसे ही पहुंचा दूल्हा.. तभी कागज का टुकड़ा लेकर पहुंची युवती, फिर मचा भयंकर बवाल.. अफरा-तफरी !

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के नागनार हरैया गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शादी के मंडप में बैठे दूल्हे की पहली पत्नी वहां पहुंच गई। पहले से कोर्ट मैरिज कर चुके युवक ने दूसरी शादी रचाने के लिए बारात लाकर लड़की वालों के विश्वास को तोड़ दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा और घंटों चली पंचायत के बाद विवाद किसी तरह सुलझ सका। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई और सामाजिक शर्मिंदगी का भी माहौल बन गया।
मंडप में बैठा था दूल्हा, तभी पहुंच गई पहली पत्नी
यह पूरा मामला बुधवार रात का है जब बिहार के एक गांव से बारात यूपी के सोनभद्र स्थित मधुपुर क्षेत्र के नागनार हरैया गांव पहुंची थी। लड़की वालों ने बारात की शानदार अगवानी की, द्वारपूजा से लेकर जयमाल तक की रस्में संपन्न हो चुकी थीं। जैसे ही दूल्हा मंडप में बैठा, तभी एक युवती वहां पहुंच गई और खुद को दूल्हे की पत्नी बताया। उसने दावा किया कि वह युवक से पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुकी है।
कोर्ट मैरिज का दावा, मंडप में हुआ हंगामा
युवती ने मंडप में ही जोरदार हंगामा करते हुए कहा कि दूल्हा उसके साथ शादी कर चुका है और यह दूसरी शादी कानूनन गलत है। यह सुनते ही शादी का माहौल तनावपूर्ण हो गया। ज्यादातर बाराती मौके से चुपचाप खिसक लिए। लड़की पक्ष के लोग पहले तो हैरान रह गए, लेकिन फिर उन्होंने दूल्हे और उसके परिजनों को बंधक बना लिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस, थाने में चला पंचायत का दौर
घटना की सूचना मिलते ही सुकृत चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दूल्हा, उसके पिता और शादी कराने वाले अगुवा को हिरासत में ले लिया और चौकी ले गई। यहां घंटों तक पंचायत चली। पंचायत में तय हुआ कि लड़की वालों को विवाह में हुआ खर्च और दिए गए सभी उपहार लौटाए जाएंगे, तभी मामला शांत होगा।
गांव में चर्चा का विषय बनी घटना
गुरुवार को पंचायत के फैसले के बाद पुलिस ने दूल्हे और उसके परिजनों को छोड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद नागनार हरैया गांव में शादी की जगह हंगामे की चर्चा होने लगी। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए भी एक चेतावनी बन गई कि रिश्तों में पारदर्शिता और ईमानदारी कितनी जरूरी है।