सूरत में बड़ा हादसा, केमिकल टैंकर में रिसाव से 6 लोगों की मौत, 22 का इलाज जारी

सूरत. गुजरात के सूरत में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां सूरत में सचिन GIDC इलाके में केमिकल टैंकर में रिसाव हो गया. हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 22 लोगों का इलाज जारी है. खबर है कि जहरीले रसायन के संपर्क में आने के चलते 25 लोगों को निकाला गया है. सभी प्रभावितों का इलाज सूरत न्यू सिविल अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना लगते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया था.

मिली जानकारी के अनुसार जीआईडीसी में राजकमल चिकड़ी प्लॉट नंबर 362 के बाहर 10 मीटर की दूरी पर खड़े केमिकल टैंकर से कुछ ही दूरी पर मजदूर सो रहे थे, जो इस जहरीले रसायन से प्रभावित हुए हैं. फिलहाल, घटना का शिकार हुए 20 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है. खबर है कि यह हादसा उस दौरान हुआ, जब टैंकर से केमिकल फेंका जा रहा था. फिलहाल, 8 लोग वेंटिलेटर पर हैं.

Related Articles

Back to top button