यूपी में बड़ा हादसा: एक ही परिवार के 5 की मौत ! पति-पत्नी, दो बेटियां और बेटा.. एक गलती से सब खत्म

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा जीटी रोड हाईवे पर हुआ, जब तेज रफ्तार में जा रही स्विफ्ट डिजायर कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में जा घुसी और ट्रक से टकरा गई।
हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्य मरे
मृतकों में दीपक चौहान (36), उनकी पत्नी पूजा (34), बेटियां आशी (9) और आर्या (4), तथा दीपक की बहन सुजाता (50) शामिल हैं। सभी लोग हीरापुर कैथोली, थाना किशनी के निवासी थे। वे आगरा से छिबरामऊ लौट रहे थे, जहां उन्होंने अपनी भतीजी काव्या चौहान का जन्मदिन मनाया था। हादसे में दीपक की 11 वर्षीय बेटी आराध्या गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे पहले सीएचसी बेवर और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक है।
अनियंत्रित कार डिवाइडर पार कर ट्रक से टकराई
यह हादसा मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम नगला ताल के पास शुक्रवार सुबह हुआ। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए कानपुर-आगरा लेन में चली गई, जहां नवीगंज की ओर से आ रहे एक ट्रक ने सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के चलते जीटी रोड पर करीब एक घंटे तक आवागमन बंद रहा।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने पहुंचकर संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला गया। घायल बच्ची को एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुछ ही मिनटों में दूसरा हादसा, पिकअप वैन डीसीएम में जा घुसी
पहले हादसे के महज पांच मिनट बाद उसी स्थान पर एक और दुर्घटना हो गई। एक पिकअप वैन पीछे से डीसीएम में जा घुसी, जिससे वैन का चालक एहसान बुरी तरह गाड़ी में फंस गया। पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और सीएचसी बेवर में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि एहसान अपने भाई यशपाल के साथ बिहार जा रहा था।
सड़क सुरक्षा पर फिर खड़े हुए सवाल
इस दोहरे हादसे ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेज रफ्तार, अनियंत्रित वाहन और हाईवे पर लचर निगरानी की वजह से आए दिन ऐसे हादसे होते हैं। मैनपुरी की यह घटना पूरे इलाके में शोक और चिंता का विषय बन गई है।