लेखपाल व पत्नी की हत्या का मुख्य आरोपित मुठभेड़ में जख्मी, पिस्टल, बाइक बरामद

आरोपित का पहले 7 की हो चुकी थी गिरफ्तारी, एक 25 हजार का इनामी अभी फरार

आजमगढ़ के थाना तरवां में दम्पत्ति की हत्या का मुख्य वांछित अभियुक्त 50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसके गिरफ्तार कर भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से 01 देशी पिस्टल, 04 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस व 01 मोटरसाईकिल भी बरामद हुई है।

 दर्ज करायी गयी थी शिकायत

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 29 नवंबर 2021 को उदय प्रताप उर्फ प्रधानपुत्र स्व0 राम नगीना राम निवासी ग्राम पित्थौरपुर थाना तरवां द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि ऊनी पिता राम नगीना राम (उम्र – 50 वर्ष) जो पेशे से चकबन्दी विभाग में लेखपाल थे, तथा उनकी माता मंसा देवी उम्र 47 वर्ष जो बीती रात्रि में खाना-पीना खाकर प्रतिदिन की भांति अर्द्धनिर्माण नये मकान में सोने के लिए गये थे, उनकी कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है। इसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर थानाध्यक्ष तरवां द्वारा विवेचना प्रारम्भ की गयी थी। विवेचना में 09 अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये जिनके नाम क्रमशः पंकज यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी कोटियां थाना रानी की सराय, 2. अखिलेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव, 3. जितेन्द्र कुमार मलिक उर्फ जेके मलिक पुत्र सुरेश राम, 4. गोलू उर्फ सबैश यादव पुत्र मंगरू यादव, 5. सिन्टू यादव पुत्र सरजू यादव, 6. धर्मेन्द्र यादव पुत्र रामशकल निवासी हरैया थाना कंधरापुर, 7. रमाकान्त यादव पुत्र मुन्शी निवासी कोटिया थाना रानी की सराय, 8. बबलू यादव पुत्र रामसकल यादव निवासी हरैया थाना कंधरापुर. 9. ज्योति पत्नी कौशल प्रताप सा0 पित्थौरपुर थाना तरवां है। जिसमें अभियुक्ता ज्योति पत्नी कौशल प्रताप सहित कुल 07 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था, मुकदमा उपरोक्त में धारा 201 व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। शेष दो अभियुक्त गण में पंकज यादव पुत्र रमाकान्त यादव उपरोक्त व बबलू यादव पुत्र राम सकल यादव उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु डीआईजी आजमगढ़ व एसपी आजमगढ़ द्वारा 50 हजार रूपये व 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।

आरोपी के बारें में ऐसे  मिली जानकारी

इसी क्रम में बरदह थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह फोर्स के साथ बर्रा मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे कि वांछित अभियुक्त की तलाश करते हुए थानाध्यक्ष तरवां रत्नेश कुमार दुबे मय मय फोर्स व प्रभारी स्वाट, सर्विलांस सेल SI राजकुमार सिंह मय फोर्स के बर्रा मोड़ पर उपस्थित थे। मुखबिर से सूचना मिली कि लेखपाल हत्या काण्ड का पचास हजार का एक इनामी बदमाश बैरी गांव की ओर से आ रहा है जो बर्रा मोड़ होते हुए तरवां जायेगा। इस सूचना पर बैरी गांव की ओर मुड़ने वाली नहर पुलिया के पास पहुंचकर नाकाबन्दी की गयी। थोड़ी देर बाद बैरी गांव की तरफ से एक मोटर साइकिल आती दिखाई दी। नजदीक आने पर एकाएक रोड़ पर आकर मोटर साइकिल सवार को टार्च से रोकने का इशारा किया गया कि अचानक पुलिस को सामने देखकर अपनी गाड़ी पीछे मोड़कर भागना चाहा। मोटर साइकिल असंतुलित होकर गिर गयी तथा वह मोटर साइकिल छोड़कर पैदल ही पीछे मुड़कर पुलिस को निशाना बनाकर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए बैरी गांव की तरफ भागने लगा। बदमाश को चेतावनी देने के बावजूद पुलिस वालो को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायर किया। थानाध्यक्ष बरदह एवं थानाध्यक्ष तरवां द्वारा स्वाट टीम प्रभारी द्वारा एक-एक राउण्ड फायर किया गया। नजदीक जाकर देखे तो एक व्यक्ति जमीन पर गिरा दिखायी दिया। पुलिस वालों द्वारा पकड़ लिया गया तथा उसके हाथ में लिये पिस्टल को जमीन पर रखवाया गया, पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछते हुए भागने व फायरिंग करने का कारण पूछा गया तो अपना नाम पंकज यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी कोटियां थाना रानी की सराय बताया।

अभियुक्त के पास से पिस्टल कारतूस बरामद

अभियुक्त के पास से एक देशी पिस्टल मय 04 खोखा कारतूस, 02 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व 01 अदद मोटरसाईकिल बरामद हुई। घायल बदमाश पंकज यादव उपरोक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है, अतः प्राथमिक तौर पर कपड़े का पैड बनाकर घाव को बांधा गया तथा इलाज हेतु सदर अस्पताल आजमगढ़ भेजा गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बरदह पर मु0अ0स0 04/22 धारा 307 भादवि व 3/25 शस्त्र अधि0, पंजीकृत कर, चालान मा0 न्यायालय किया। पंकज यादव उपरोक्त द्वारा बताया गया कि ज्योति के कहने पर उसके ससुर लेखपाल तथा सास की हत्या मैने किया था। उस मुकदमे में मेरे ऊपर पचास हजार का इनाम है अभी मुझे ज्योति के पति की हत्या करना है। इस लिए मै हाजिर नही हो रहा था। तरवां पुलिस मुझे तलाश रही है जिसके कारण पुलिस से भाग रहा था। पुलिस से घिर जाने पर पकड़े जाने के डर से गोली चला दी ।

Related Articles

Back to top button