कैलिफोर्निया में महात्मा गांधी की मूर्ति से तोड़फोड़, भारत ने जताई नाराजगी

कैलिफोर्निया. कैलिफोर्निया (California) के डेविस शहर के सेंट्रल पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा (Statue Of Mahatma Gandhi) के साथ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की. यह घटना 28 जनवरी को घटी. बता दें, यह मूर्ति साल 2016 में भारत सरकार ने डेविस शहर को उपहार में दी थी. भारत सरकार ने शहर में घटी इस घटना की निंदा की है.

वाशिंगटन डी. सी. में भारत के दूतावास ने इस मामले को लेकर गहन जांच की मांग की है. साथ ही इस घृणित कार्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की भी मांग की है. सैन फ्रांसिस्को में भी भारत के महावाणिज्य दूतावास ने अलग से डेविस शहर और स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों के समक्ष मामला उठाया है, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र तथा पंजाब में सबसे ज्यादा बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले, जानें इन रोज्यों के हाल

वहीं, डेविस के मेयर ने इस घटना पर गहरा अफसोस जताया और बताया कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा की ऐसा घृणित काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही, अमेरिकी विदेश विभाग ने संदेश दिया है कि बर्बरता का यह कृत्य अस्वीकार्य है और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button