Viral Video: मंत्री-विधायक का जलवा ! सिगरेट का कश.. और नोटों से भरा बैग, बड़े नेता ने खुद शेयर किया वीडियो

महाराष्ट्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री और एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे बेडरूम में खुले बैग में कथित तौर पर नोटों की गड्डियों के साथ बैठे दिख रहे हैं। इस वीडियो को शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
वायरल वीडियो में क्या है?
वीडियो में संजय शिरसाट बनियान और शॉर्ट्स में अपने बेड पर बैठे हैं। उनके बगल में एक खुला बैग रखा है, जिसमें नोटों की गड्डियां नजर आती हैं। एक हाथ में सिगरेट और पास में पालतू कुत्ता भी दिख रहा है। इस वीडियो ने भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग की चर्चाओं को हवा दी है।
संजय शिरसाट की सफाई: “बैग में पैसे नहीं, कपड़े थे”
विवाद बढ़ता देख संजय शिरसाट ने तुरंत सफाई दी। उन्होंने कहा कि,
“वीडियो में जो बैग है, उसमें कपड़े थे, पैसे नहीं। अगर पैसे होते तो मैं उन्हें अलमारी में रखता। यह मेरा घर है और मैं आराम कर रहा था। विपक्षी नेताओं ने वीडियो को एडिट कर वायरल किया है। यह साजिश है।”
https://twitter.com/rautsanjay61/status/1943602319989596317
संजय राउत का हमला: “मजबूरी का नाम फडणवीस!”
शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने वीडियो को शेयर करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर सीधा हमला बोला। उन्होंने ट्वीट में लिखा:
“मुझे फडणवीस पर तरस आता है… मजबूरी का दूसरा नाम फडणवीस है!”
साथ ही उन्होंने कहा कि यह वीडियो राज्य में भ्रष्टाचार के गहराते हालात का प्रतीक है। राउत ने गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की।
इनकम टैक्स विभाग की जांच भी जारी
जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग ने संजय शिरसाट को 2019 से 2024 के बीच संपत्ति में हुई भारी वृद्धि को लेकर नोटिस भेजा है। शिरसाट ने बताया कि उन्होंने जवाब देने के लिए कुछ और समय मांगा है। यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब उन पर पहले से ही आय स्रोतों को लेकर सवाल उठ रहे थे।
अब आगे क्या?
इस मामले ने महाराष्ट्र सरकार की साख पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। विपक्ष इसे भ्रष्टाचार का जीता-जागता सबूत बता रहा है, वहीं सत्तारूढ़ शिंदे-शिंदे गुट इसे सियासी बदले की कार्रवाई बता रहा है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि:
- क्या आयकर विभाग इस वीडियो को जांच में शामिल करेगा?
- क्या संजय शिरसाट के खिलाफ कोई आधिकारिक जांच शुरू होगी?