महाराष्ट्र में कैबिनेट का नहीं हुआ विस्तार, सचिव संभालेंगे मंत्रीपद।*

महाराष्ट्र में कैबिनेट का नहीं हुआ विस्तार, सचिव संभालेंगे मंत्रीपद।*

 

*महाराष्ट्र में कैबिनेट का नहीं हुआ विस्तार, सचिव संभालेंगे मंत्रीपद।*

By.  Punyya Luthrra

महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के एक महीने बाद भी कैबिनेट विस्तार नहीं होने से सियासत तेज हो गई।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे-दिवेंद्र फंडावविस तब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर सकती जब तक उन्हें दिल्ली से हरी झंडी नहीं मिल जाती। वह बोले की शिंदे और फंडाविस को शपथ लिए 35 दिन से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन अभी तक उन्होंने मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं किया है। उन्होंने पत्रकारों से यह भी कहा की “हम लगातार मांग कर रहे है की मुख्यमंत्री मंत्रीमंडल का विस्तार करे”।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक मंत्रियों की एक कार्यात्मक परिषद नहीं होगी, तब तक प्रशासन करीने से नहीं हो पायेगा. पवार ने कहा कि वह राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मिलेंगे और उनसे मंत्रिमंडल का विस्तार करने और राज्य विधानमंडल का सत्र बुलाने के लिए कहेंगे. राज्य में 30 जून को हुए सत्ता परिवर्तन के बाद से महाराष्ट्र मंत्रिपरिषद के विस्तार में देरी के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में शिंदे ने यह टिप्पणी की. शिवसेना में बगावत के चलते उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया था. भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

Related Articles

Back to top button