पीली साड़ी वाली मैडम ने एक बार फिर ढाया कहर, वेस्टर्न ड्रेस दिखाई दीं पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी

लखनऊ: इस विधानसभा चुनाव में एक बार फिर पीली साड़ी वाली मैडम ने ढाया कहर। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पिली साड़ी पहले एक महिला पोलिंग अफसर की फोटो खूब वायरल हुई थी। इनकी फोटो वयरल होने के बाद लोग इन्हें काफी पसंद कर रहे थे। ऐसे में इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान एक बार फिर पिली साड़ी वाली महिला चर्चा में हैं।

जानकारी के मुताबिक पीली साड़ी वाली मैडम का नाम रीना द्विवेदी। लखनऊ की रहने वाली रीना द्विवेदी इस बार राजधानी के मोहनलालगंज विधानसभा के गोसाईगंज बूथ पर काउंटिंग कराएंगी।

पिछली बार पीली साड़ी में नजर आने वालीं रीना द्विवेदी इस बार वेस्टर्न ड्रेस में दिखीं। सोशल मीडिया की सुर्खियां बनने वालीं रीना द्विवेदी ने इस बार अपना पूरा लुक चेंज कर लिया है।

रीना द्विवेदी बार साड़ी नहीं वेस्टर्न ड्रेस में आई नजर

बता दें रीना द्विवेदी पिछले चुनाव में पीली साड़ी में दिखी थी और सोशल मीडिया पर पीली साड़ी का फोटो जमकर वायरल हुआ था। इस बार रीना द्विवेदी का गेटअप बदल गया। वेस्टर्न ड्रेस और सन ग्लॉस लगाए रीना द्विवेदी ने कहा कि मैं पिछली बार पीली साड़ी पहने हुए थी, इस बार थोड़ा चेंज किया, यह बदलाव होते रहना चाहिए। रीना की नई फोटो एक बार फिर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। रीना द्विवेदी, लखनऊ में लोक निर्माण विभाग कार्यालय में क्लर्क पद पर तैनात हैं।

पिछले लोकसभा चुनाव में रीना द्विवेदी की इलेक्शन ड्यूटी लगी थी। इस बार उनको मोहनलालगंज में मतदान के काम में लगाया गया है। मंगलवार को ईवीएम मशीन लेकर चुनावी ड्यूटी में रीना द्विवेदी ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ऑफ व्हाइट ट्राउजर में पोलिंग पार्टी के साथ अपनी ड्यूटी पर जा चुकी हैं।

रीना द्विवेदी को नए गेट अप में देखने के बाद वहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों के साथ पुलिसकर्मी भी उनके साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे थे। रीना ने कहा, ‘मैं तो फैशन को फ़ॉलो करती हूं, मुझे तो हर समय अपडेट रहना खूब पसंद है। यही वजह है इस चुनाव में मैंने अपना गेटअप बदल दिया है।’

Related Articles

Back to top button