Viral video: ‘सड़े आम’ कहकर फेंक रहा था बोरी.. लोगों ने पकड़ा तो निकली महिला की लाश !

लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर बुधवार सुबह एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया, जहां बाइक सवार बदमाशों ने सड़क के डिवाइडर पर बोरी में छिपाकर एक महिला का शव फेंक दिया। जब लोगों ने पूछा, तो उन्होंने कहा कि बोरी में “सड़े आम” हैं। यह पूरी घटना लगभग 3 मिनट में हुई।
बाइक पर पहुंचे शातिर बदमाश, बोरी से निकले ‘रॉटन मैंगोज़’
बाइक पर आए युवक—एक सुरक्षा गार्ड यूनिफॉर्म में—ने बोरी सड़क डिवाइडर पर फेंकी। आसपास मौजूद स्टेशनरी संचालक और राहगीरों ने जब कंटेंट जानना चाहा, तब उन्होंने कहा कि बोरी में “सड़े आम” हैं। कुछ ने बोरी छूकर पाया कि भीतर कुछ अंगों जैसा महसूस हुआ, लेकिन असलियत का पता पुलिस आने पर चला।
पंजाब के लुधियाना में बाइक सवार 2 युवकों ने एक युवती का शव बोरी में डालकर फिरोजपुर रोड पर डिवाइडर पर फेंक दिया।
वहां मौजूद एक रेहड़ी वाले ने युवकों से बोरी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वे तो खराब आम फेंकने आए हैं। जब रेहड़ी वाले ने बोरी चेक की तो उसमें युवक्ति का शव था।… pic.twitter.com/Ny9IFKfGNv
— Amit Pandey (@amitpandaynews) July 9, 2025
लोगों की हिम्मत ने बचाई केस की दिशा, बाइक छोड़ी और भागे
बदमाश बोरी छोड़कर बाइक छोड़कर भाग गए। कुछ स्थानीय—जैसे जीवन कुमार—ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे दूर भाग निकले। बोरी खुलने पर एक महिला का शव सामने आया, जिसके नाक से खून रिस रहा था, पुलिस ने उसे शव के साथ कथित गला घोंटकर हत्या का मामला दर्ज किया।
पुलिस ने जांच शुरू की, CCTV फुटेज और फॉरेंसिक टीम जुटी
यूनिफॉर्मधारी बदमाश वाली बॉड़ी बाइक की आईडी भी नकली नंबर प्लेट के साथ मिली। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज कब्जे में लिए हैं। आरती चौक से गांव तक का रुट ट्रेस किया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम शव की शिनाख्त और हत्या के तरीके की भी जांच में जुटी है।
प्राथमिक जांच से संभावित निष्कर्ष
महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष मानी जा रही है और वह किसी अन्य राज्य की श्रमिक हो सकती है।
खून की धाराएं व नाक से रिसता खून हत्या के स्वरूप की पुष्टि कर रहा है, पुलिस इसे गला घोंटकर हत्या मान रही है।
लुधियाना की यह घटना एक गंभीर कानून-व्यवस्था की समस्या और सार्वजनिक सुरक्षा पर सवाल उठाती है। जल्द पकड़े गए आरोपी और खुले नक़ली बाइक के प्रमाणों से कल्पना करना कठिन है कि अपराधी इतने कृत्य निश्चिंत क्यों कर पाए। सत्य केवल तब सामने आएगा जब पुलिस इस केस को पकड़ने में कामयाब हो।