बड़ी खबर: यूपी में SSP की पत्नी ने लगाई फांसी, दो बार के विधायक की बेटी थीं.. पति के कई महिलाओं से संबंध ?

लखनऊ। यूपी की राजधानी से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है। बुधवार को लखनऊ में तैनात सीबीसीआईडी के एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। मृतका नितेश, बसपा के पूर्व विधायक राकेश बाबू की बेटी थीं। परिवार ने पति पर घरेलू हिंसा, मानसिक उत्पीड़न और अन्य महिलाओं से अवैध संबंधों का गंभीर आरोप लगाया है।
फंदे पर झूलने से पहले बेटे को मारने की कोशिश
बताया जा रहा है कि नितेश सिंह मानसिक तनाव और डिप्रेशन से गुजर रही थीं। मंगलवार को उन्होंने अपने 12 वर्षीय ऑटिज्म पीड़ित बेटे को पीटने की कोशिश की थी, जिसका वीडियो भी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। यह वीडियो एएसपी मुकेश ने खुद नितेश के मायके वालों को भेजा था। उसी दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद अगले दिन सुबह नितेश ने खुदकुशी कर ली।
सीसीटीवी में कैद मौत का मंजर
घटना की पुष्टि एडीसीपी ममता रानी ने करते हुए बताया कि नितेश डिप्रेशन से ग्रसित थीं और काफी समय से इलाज चल रहा था। आत्महत्या की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। पुलिस इसे गंभीरता से जांच रही है।
दो बार विधायक रहे पिता का बड़ा आरोप
मृतका के पिता राकेश बाबू फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के निवासी हैं और 2007 से 2017 तक दो बार बसपा विधायक रह चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। राकेश बाबू ने कहा कि मंगलवार को भी दामाद ने बेटी से झगड़ा किया था और उनके अन्य महिलाओं से भी अवैध संबंध थे।
‘हर बात रिकॉर्ड की जाती थी’
नितेश के भाई प्रमोद कुमार, जो फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं, ने कहा कि नितेश को मानसिक रूप से परेशान करने के लिए घर के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। हर बात की रिकॉर्डिंग होती थी। उन्होंने पुलिस से कॉल डिटेल्स और व्हाट्सएप चैट की जांच की मांग की है, जिसमें एएसपी के अन्य महिलाओं से संबंधों के प्रमाण मिल सकते हैं।
तीन बच्चों की मां थीं नितेश
नितेश के तीन बच्चे हैं—जुड़वां बेटी और बेटा (अनन्या और अनिकेत), जिनकी उम्र 12 साल है, और एक सबसे छोटा बेटा जिसकी उम्र सिर्फ सवा साल है। जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त एएसपी दफ्तर में थे और घर पर केवल 12 साल की बेटी अनन्या मौजूद थी। अनन्या ने ही कमरे में मां को फंदे पर लटका देखा और पिता को सूचना दी।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर
घटना की सूचना मिलने के बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त बब्लू कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन मीडिया से कोई बात नहीं की। देर रात जिलाधिकारी की अनुमति के बाद डॉक्टरों के पैनल द्वारा नितेश का पोस्टमार्टम कराया गया। परिवार की ओर से अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।