देश में 125 दिन बाद सबसे कम कोरोना केस, 24 घंटे में आए 30,093 नए मामले

नई दिल्‍ली. देश में पिछले कुछ दिनों से ऊपर जा रहे कोरोना ग्राफ ने आज बड़ी राहत दी है. देश में पिछले 125 दिन बाद कोरोना (Corona) के सबसे कम मामले सामने आए हैं. कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की चेतावनी के बीच कोरोना के कम होते केस राहत देने वाले हैं. हालांकि संकट अभी टला नहीं है इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अभी भी जरूरी है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 30 हजार 093 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 374 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 11 लाख 74 हजार 322 हो गई है.

देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 06 हजार 130 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 3 लाख 53 हजार 710 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 14 हजार 482 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 52 लाख 67 हजार 309 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई, जिसके साथ ही देश में अब तक 41 करोड़ 18 लाख 46 हजार 401 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

केरल में कोरोना के 9931 नए केस मिले
केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9931 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,70,868 हो गई है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक प्रदेश में संक्रमण दर कई हफ्तों से दस फीसदी के आस पास थी जो अब बढ़ कर 11.08 प्रतिशत हो गई है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में महामारी के कारण 58 और लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 15,408 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 13,206 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 30,33,258 हो गई है.

मुंबई में कोरोना के 402 नए केस आए सामने

मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 402 नए मामले आए हैं जो नौ फरवरी के बाद सबसे कम हैं. वहीं 14 और संक्रमितों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 15,716 हो गई है.
सोमवार को लगातार चौथे दिन देश की आर्थिक राजधानी में 500 से कम मामले आए हैं. मुंबई में कुल मामले 7,31,563 हो गए हैं. उन्होंने बताया कि दिन में 577 लोगों को संक्रमण से उबरने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 7,07,129 हो गई है.

Related Articles

Back to top button