दक्षिण चीन में फसे 80,000 लोग!

दक्षिण चीन के सान्या नामक पर्यटन प्रसिद्ध जगह पर लगाया लॉकडॉउन।

दक्षिण चीन के सान्या नामक पर्यटन प्रसिद्ध जगह पर लगाया लॉकडॉउन। जिसके कारण 80,000 से ज्यादा पर्यटक फसे। जबतक कॉविड 19 के केस में किसी तरह का गिराव एवम हाल में सुधार नहीं आएगा तब तक वहां से निकलने की अनुमति नहीं है। सभी प्रकार की सार्वजनिक सुविधाओ पर रोक लगाई गई और आगामी बुकिंग को रद्द कर दिया गया। चीन के सान्या जो की दक्षिण चीन में हैं , इस जगह को पूरी तरह संगरोध करदिया गया अधिकारियों द्वारा किसी भी पर्यटन , एवम वहां के निवासियों को बाहर आने एवम कही भी जाने की अनुमति नहीं है। ये सख्त कदम कॉविड 19 को फिर फैलने से रोकने के लिए उठाए गए है। अधिकारियों द्वारा ये भी बताया गया की किस तरह यहां पर तेज़ी से कॉविड 19 ने अपने पैर फैलाए। यह लॉकडोन अभी के लिए महीने के लिए लागू किया गया , लेकिन बढ़ते मरीजों को मध्य नज़र रखते ये बताया जा रहा है कि ये लॉकडॉन और आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button