जानिए अखिलेश ने कैसे सीखा मुलायम से धोबी पाठ दांव

यूं तो आप ने दंगल में धोबी पाठ दांव देखा होगा मगर राजनीति में अगर कोई धोबी पाठ दांव लगाता है तो वह देश में इकलौता राजनीतिक नेता है जिसका नाम है मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का धोबी पाठ दांव राजनीति में सबसे प्रसिद्ध है, मुलायम सिंह यादव ने आज तक जब भी राजनीति में धोबी पाठ दांव लगाया है तो प्रदेश के साथ-साथ केंद्र की राजनीति पर भी सीधा असर पड़ा है और एक ही दांव से कई बार मुलायम सिंह यादव ने कई बड़े-बड़े राजनीतिक नेताओं को चित कर दिया है

अब यहीं धोबी पाठ दांव अखिलेश यादव ने भी सीखना शुरू कर दिए हैं, आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस वक्त मुलायम सिंह के धोबी पाठ दांव को आजमाते हुए नजर आ रहे हैं

ये भी पढ़ें-उरी में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकवादी ढेर

अखिलेश ने अपने इस साल के दौरों की शुरुआत चित्रकूट से की, अखिलेश यादव ने चित्रकूट बांदा फतेहपुर रायबरेली बाराबंकी श्रावस्ती गोंडा बरेली रामपुर सीतापुर शाहजहांपुर फर्रुखाबाद इटावा जैसे उत्तर प्रदेश के जनपदों का भ्रमण किया और इस सभी जनपदों में जाकर अपने संगठन को मजबूत करने का काम किया, ठीक उसी तरीके से जिस तरीके से नेताजी अपने संगठन को मजबूत किया करते थे इसके अलावा अखिलेश जब पश्चिम उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे तो पत्रकारों के द्वारा अखिलेश से पूछा गया कि आपके पार्टी में क्षेत्रीय स्तर पर काफी गुटबाजी है इसको आप कैसे दूर करेंगे, अखिलेश ने नेताजी का वही धोबी पाठ दांव का प्रयोग कर दिया और कहा कि जब मैं आ गया हूं तो समाजवादी पार्टी मजबूत करने वाले लोग आपको दिखाई दे रहे होंगे और जो नहीं दिखाई देंगे वह अपना हिस्सा लेकर किनारे जा चुके हैं

अब धोबी पाठ दांव अखिलेश यादव ने भी नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव का सीखना शुरू कर दिया है जिससे एक ही तीर से कई निशाने हो जाते हैं।

Related Articles

Back to top button