लालू के लिए बिहार अभी दूर है!:पत्नी राबड़ी कह रहीं नहीं आएंगे,

बेटी रोहिणी बोलीं- अब तेरी खैर नहीं, बिहार आने में देर नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू यादव के बिहार आगमन पर कंफ्यूजन बरकरार है। उनकी पार्टी और परिवार के सदस्यों का बयान देखकर लग रहा है कि परिवार से लेकर पार्टी तक को नहीं पता कि लालू कब आएंगे। 8 अक्टूबर को पार्टी की बैठक के बाद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा था- ‘लालू यादव 20 अक्टूबर को पटना आएंगे। तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करेंगे।’

इसके 6 दिन बाद 14 अक्टूबर को दिल्ली रवाना होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा- ‘वे (लालू) नहीं आ रहे हैं, उनका दिल्ली में इलाज चल रहा है।’ वहीं, अब 15 अक्टूबर को लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने लगातार तीन ट्वीट कर लालू के आने के संकेत दिए हैं।

शुक्रवार को रोहिणी ने ट्विटर पर लिखा- ‘भ्रष्टाचारियों के भीष्म पितामह, अब तेरी खैर नहीं, गरीबों के मसीहा को, बिहार आने में देर नहीं….’। दूसरे ट्वीट में लिखा- ‘NDA को धूल चटाने आ रहे हैं, जनादेश चोरों के राजा भ्रष्टाचारी को सबक सिखाने आ रहे हैं।’ तीसरे ट्वीट में लिखा- ‘भ्रष्टाचारियों का मसीहा बेचैन है, गरीबों के मसीहा की कदमों की आहट सुनकर…।’

डॉ. रोहिणी ने एक दिन पहले लालू की क्लोजअप फोटो सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा- ‘पलकों में सजाने का दिलों में बसाने के इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है, जनता के दिलों की धड़कन बिहार आने वाले हैं।’ रोहिणी ने वाट्सएप पर बातचीत के समय का स्क्रिनशॉट सोशल मीडिया पर डालते हुए यह बात लिखी है।

परिवार को कितनी चिंता है समझ लीजिए: JDU
JDU के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार कहते हैं- ‘लालू परिवार के अंदर सत्ता का संघर्ष चल रहा है। इसलिए कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है, इसको समझना मुश्किल है। दूसरी बात यह कि कोर्ट में लालू प्रसाद के वकील ने स्वास्थ्य कारणों से बेल देने की मांग की थी और अब वे मीसा भारती के घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। लालू बेल का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में करना चाहते हैं। हद है परिवार को उनके स्वास्थ्य की कितनी चिंता है इसी से समझ लीजिए!’

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Back to top button