Lakhimpur Violence: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा कर सकते हैं सरेंडर

लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में चार किसानों की गाड़ी से कुचलकर हत्या मामले में आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) सरेंडर कर सकते हैं. सूत्रों के हवाले खबर के मुताबिक आशीष मिश्रा लखीमपुरर खीरी जनपद न्यायालय में सरेंडर कर सकते हैं. बता दें आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्‍या, आपराधिक साजिश और बलवा सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. लखीमपुर के तिकुनिया थाने में उनके खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश, दुर्घटना और बलवा की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर बहराइच नानपारा के जगजीत सिंह की तहरीर पर दर्ज की गई है. एफआईआर में अजय मिश्रा के वायरल वीडियो का भी जिक्र किया गया है. एफआईआर के अनुसार जिस दिन थार गाड़ी से किसानों को टक्कर मारी गई उस गाड़ी में बाईं तरफ आशीष मिश्रा बैठा हुआ था.

बीजेपी कार्यकता ने भी दर्ज करवाई एफआईआर
वहीं मामले में बीजेपी के कार्यकर्ता सुमित जायसवाल ने भी एफआईआर दर्ज करवाई है. ये मामला अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. इसमें हत्या बलवा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. मामले के अनुसार गाड़ी में सुमित अपने मित्र शुभम और ड्राइवर हरिओम के साथ था. उपद्रवियों ने गाड़ी पर लाठी और पत्थरों से हमला किया. जिससे ड्राइवर हरिओम के सिर पर चोट आई जिसके बाद ड्राइवर के गाड़ी रोकने पर उपद्रवियों ने उसे खींचकर लाठी-डंडों और तलवारों से मारा. इस दौरान सुमित ने दोस्त शुभम के साथ भागने की कोशिश की लेकिन उपद्रवियों ने शुभम मिश्रा को भी पकड़ कर मारना शुरू कर दिया.

Related Articles

Back to top button