नेपाल के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी

काठमांडू, नेपाल की राजधानी काठमांडू के दो बड़े सरकारी अस्पतालों में इस समय ऑक्सीजन की जोरदार कमी हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि कोविड अस्पताल के रूप में तब्दील किए गए शुक्राराज ट्रापिकल एंड इंफेक्शियस हास्पिटल और नेशनल ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन की कमी हो गई है।

अस्पताल के एक अधिकारी सागर कुमार राजभंडारी ने बताया कि हमारे ऑक्सीजन के टैंक खाली होते जा रहे हैं और बस हमारे पास बुधवार तक की ही ऑक्सीजन बची है।

नेपाली प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संदेश में कहा था कि मरीजों के काम में आने वाली ऑक्सीजन के अलावा अन्य प्रकार की आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है।मंगलवार को यहां रिकार्ड संक्रमण के मामले सामने आने के बाद स्थिति और गंभीर हो सकती है।

नेपाली स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक मंगलवार को यहां 55 लोगों की मौत हुई और 7660 संक्रमित लोगों का पता लगा जो सोमवार के 37 लोगों के मरने और 7448 संक्रमण के मामलों से कहीं अधिक है।

Related Articles

Back to top button