आईएफएफके के प्रतिनिधियों की कोविड-19 जांच शुरू

तिरुवनंतपुरम, केरल के 25वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की यहां सोमवार से कोविड-19 जांच शुरू हो गई। कोविड जांच के लिए समारोह स्थल टैगोर थिएटर में चार काउंटर स्थापित किए गए हैं, जहां सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक जांच की जाएगी।

तिरुवनंतपुरम के प्रतिधनियों की जांच सोमवार तथा मंगलवार को की जाएगी, जबकि अन्य स्थानों से आने वाले प्रतिनिधियों की जांच मंगलवार तथा बुधवार को की जाएगी।

ये भी पढ़ें-रोटरी ने अस्पताल को दिए कोरोना से बचाव वाले उपकरण

जांच के बारे में जानकारी केरल राज्य चलचित्र अकादमी ने प्रतिनिधियों को एसएमएस के माध्यम से दी है।
चलचित्र अकादमी स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जांच के लिए प्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वयंसेवकों और ड्यूटी कर्मचारियों को सभी सहायता प्रदान करेगी।कोविड-19 जांच 10 फरवरी को शाम पांच बजे तक की जाएगी। जो लोग निगेटिव जांच रिपोर्ट जमा कराएंगे उन्हें प्रतिनिधि पास मिल जाएंगे।

सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों के पास महोत्सव शुरू होने से 48 घंटे पहले की सरकारी प्रयोगशालाओं तथा अस्पतालों द्वारा जारी जांच रिपोर्ट होगी उन्हें भी इस समारोह में शामिल होने की इजाजत दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button