कोडरमा : हाथरस मामले को लेकर डीएसएमएम ने निकाला कैंडल मार्च

कोडरमा। दलित शोषण मुक्ति मंच (डीएसएमएम) ने हाथरस, बलरामपुर, आजमगढ़ और भदोई जिलों में महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी जघन्य हत्या की कड़ी निंदा की है। घटना के खिलाफ रविवार शाम सदर अस्पताल गेट से कैंडल मार्च समाहरणालय, थाना, कोडरमा बाज़ार, जयनगर रोड, हनुमान मंदिर होते हुए गांधी चौक तक निकाला गया और योगी सरकार के खिलाफ क्षोभ प्रकट किया गया। मार्च का नेतृत्व युवा नेता संजय पासवान, डीएसएमएम के जिला सचिव महेंद्र तुरी, असीम सरकार ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर संजय पासवान ने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थानीय पुलिस ने इस जघन्य अपराध की एफआईआर दर्ज करने में देरी की और दरिंदगी की शिकार युवती को समय पर पर्याप्त चिकित्सा सुविधा नहीं दिलाई। जनता के दबाव के कारण युवती को दिल्ली के सफदरज़ंग अस्पताल स्थानांतरित किया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हाथरस की घटना में दिल्ली पुलिस की मदद से उत्तर प्रदेश पुलिस युवती के शव को जबरन ले गई और अंतिम संस्कार कर दिया और परिवार के लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल तक नहीं होने दिया। विरोध प्रदर्शन के माध्यम से दोषियों को फांसी देने और यूपी में जारी जंगल राज की खात्मा के लिए यूपी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।

Related Articles

Back to top button