जानिए क्यों आजमगढ़ में लगे अखिलेश यादव लापता के पोस्टर

आजमगढ़ जिले में अखिलेश यादव के लापता होने के पोस्टर व मोमबत्ती लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। आजमगढ़ के सांसद अखिलेश यादव हैं और इसलिए उनके लापता होने के पोस्टर जिले के कलेक्ट्रेट की दीवारों पर चस्पा कर रहे हैं। अखिलेश यादव को जिले की जनता हाथ में मोमबत्ती व पोस्टर लेकर सड़क पर खोज रही है। अखिलेश यादव को खोजने का यह कोई पहला वाक्या नहीं है। दो वर्ष पूर्व भी कांग्रेस के नेताओं ने अखिलेश यादव के लापता होने के पोस्टर लगाए थे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्र ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले की जनता ने इतने बड़े नेता को चुनाव जिता कर इसलिए भेजा था। कि जिले की समस्याओं का समाधान करेंगे पर अखिलेश यादव आजमगढ़ जिले के लालगंज संसदीय क्षेत्र में निजी कार्यक्रम में शामिल होते हैं। पर जलभराव व डायरिया से जूझ रही जनता का हाल लेने नहीं आते हैं। कोविड संक्रमण के समय प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किए पर अखिलेश यादव झांकने नहीं आए। इसी से नाराज होकर यह पोस्टर लगाए गए हैं। आजमगढ़ संसदीय सीट से 2014 से सांसद चुने गए मुलायम सिंह यादव के भी लापता होने के पोस्टर 2015 में पोस्टर लगे थे। उस समय मुलायम सिंह यादव को जिले की जनता ने लालटेन लेकर खोजना शुरू किया था। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह ने यह सीट अपने बेटे के लिए छोड़ दी। अखिलेश यादव इस सीट से 2019 में सांसद चुने गए। जिले की नजरअंदाजी के कारण अखिलेश यादव के लापता होने के पोस्टर पूर्व में भी लगे थे।
अखिलेश यादव के सांसद चुने जाने के बाद यदि जिले में आगमन की बात की जाय तो सार्वजनिक रूप से 3 जून 2019 को जिले की जनता को धन्यवाद देने आए थे। उसके बाद जब भी जिले में आए निजी कार्यक्रम में ही शामिल होने आए।अखिलेश यादव द्वारा जिले की जनता का दुख-दर्द में शामिल न होने से जनता नाराज है। लोगों का कहना है कि हम लोगों ने बड़े नेता को इसलिए चुना था कि जिले के विकास के साथ हम लोगों का दु:ख दर्द जानेंगे पर ऐसा नहीं हुआ। कोविड संक्रमण काल हो, मुबारकपुर में फैला डायरिया या जिले में भारी बारिश से पानी में डूबे मोहल्ले में रहने वालों का दर्द, जिले की जनता की उम्मीदों पर अखिलेश यादव खरे नहीं उतर सके।जिले में 26 सितम्बर को पूर्व मंत्री बलराम यादव के यहां निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रदेश के EX CM अखिलेश यादव से जब संसदीय क्षेत्र में न आने को लेकर सवाल किया गया था तो उस समय अखिलेश यादव ने अपने बगल में बैठे सपा विधायकों की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि यह सब लोग मेरे परिवार हैं। और जहां भी समस्या होगी वहां जाएंगे। पर जिले की जनता परेशान है, उनकी सुधि अखिलेश यादव के सिपहसलार नहीं ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button