जानिए क्यों पीएम मोदी ने लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने का किया फैसला?

पीएम मोदी और लता मंगेशकर का बेहद खास था रिश्ता, जानिए क्यों ?

मुंबई: 92 साल की भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. सोशल मीडिया के जरिये सभी लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया था. ऐसे में पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुंबई जाएंगे.

लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में पीएम मोदी होंगे शामिल

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘लता दीदी को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ समय बाद मुंबई के लिए रवाना हूंगा’ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार शाम 6:30 बजे शिवाजी पार्क में होगा. इससे पहले उनका पार्थिव शरीर को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक उनके पेडर रोड स्थित आवास पर रखा गया है, जहां पर तमाम हस्तियां उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रही हैं.

बता दें इसे इससे पहले पीएम मोदी लता को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट भी किया था. उन्होंने लिखा था, ‘मेरा दुख शब्दों से परे है. दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं. वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है जिसे भरा नहीं जा सकता. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी.’

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा है, ‘मैं इसे अपना सम्मान मानता हूं कि मुझे हमेशा लता दीदी से अपार स्नेह मिला है. उनके साथ मेरी बातचीत अविस्मरणीय रहेगी. लता दीदी के निधन पर मुझे अपने साथी भारतीयों के साथ शोक है. उनके परिवार से बात की और संवेदना व्यक्त की. ओम शांति.’

पीएम मोदी के ट्वीट

पीएम ने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लता दीदी के गानों ने कई तरह की फीलिंग को उभारा. उन्होंने दशकों तक भारतीय फिल्म जगत के बदलावों को करीब से देखा है. फिल्मों से परे, उनमें हमेशा भारत के विकास के बारे में जानने का जुनून था. वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत को देखना चाहती थीं. देखना चाहती थी।’

बताते चलें कि केंद्र सरकार ने लता मंगेशकर के निधन के बाद 2 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज दो दिनों तक आधा झुका रहेगा. वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा की है कि लता मंगेशकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. जिसकी वजह से महाराष्ट्र में सोमवार को पूरे दिन का अवकाश रहेगा.

पीएम मोदी और लता मंगेशकर था भाई- बहन का रिश्ता

सुरों की मलिका लता मंगेशकर हर साल पीएम मोदी को रक्षाबंधन के मौके पर राखी बांधती थीं. वहीँ जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब लता दीदी ने उनसे रक्षाबंधन पर राखी बांधते समय वादा लिया था कि वह देश के प्रधानमंत्री बने. हालांकि पीएम मोदी ने उनको दिया ये वादा पूरा किया.

Related Articles

Back to top button