जानें कहां कितनी सीटे, NEET: MBBS और BDS में दाखिले के लिए

27 जुलाई से उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजो में एमबीबीएस और BDS के लिए राज्य कॉउंसलिंग होगी।

उत्तर प्रदेश में नीट यूजी NEET UG-2023 की MBBS और BDS कोर्स के लिए पहले चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया आज यानी 25 जुलाई से शुरू होगी और 28 जुलाई सुबह 11:00 बजे तक जारी रहेगी। इसके तहत उम्मीदवार MBBS व BDS एडमिशन की ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। काउंसिलिंग में पंजीकरण आज सुबह 11:00 बजे शुरू होगा। 29 जुलाई को मेरिट सूची जारी होगी।
बता दें कि MBBS में अबकी 9,078 सीटें आरक्षित हैं। BDS में 2,270 सीटें उपलब्ध हैं। 2,200 सीटें निजी डेंटल कॉलेजों में हैं, जिसमें KGMU की डेंटल फैकल्टी में 70 सीटें हैं। वहीं, निजी मेडिकल कॉलेज में 550 अतिरिक्त सीटों की स्वीकृति के बाद 5250 सीटों का दाखिला होगा। 28 जुलाई तक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण करने की अनुमति मिलेगी। पंजीकरण पूरा होने पर 29 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद, अभ्यर्थी 31 जुलाई से तीन अगस्त तक अपना मनपसंद कालेज चुन सकेंगे।

Related Articles

Back to top button