जानिए आज के शेयर बाजार के बारे मे

वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर बैंकिंग, ऑटो, टेलीकॉम और वित्त जैसे समूहों में हुई मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन गिरावट लेकर बंद हुए हुए। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 379 अंक और एनएसई का निफ्टी 90 अंक फिसल गया।
बीएसई का सेंसेक्स 379.14 अंक गिरकर 51324.69 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ़्टी 89.95 अंक गिरकर 15118.95 अंक पर रहा।
दिग्गज कंपनियों में जहां बिकवाली देखी गई वही मझोली और छोटी कंपनियों में दिवाली का रुख बना रहा। इससे बीएसई का मिड कैप 0.69 प्रतिशत बढ़कर 20375.64 अंक पर और स्मॉल कैप 0.67 प्रतिशत उठ कर 20016.43 अंक पर रहा।
सत्र के दौरान बीएसई में कुल 3125 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1641 हरे निशान में और 1329 लाल निशान में रही। 155 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई में दिग्गज समूहों में दिवाली देखी गई लेकिन इस दौरान बैंकिंग 1.17 प्रतिशत, ऑटो 1.35प्रतिशत, टेलीकॉम 1.01प्रतिशत, वित्त 0.69 प्रतिशत और रियल्टी 0.65 प्रतिशत की गिरावट में रहा। बढ़त में रहने वाले समूह में तेल एवम गैस 4.22प्रतिशत, पावर 2.79प्रतिशत, धातु 1.27प्रतिशत और युटिलिटीज 3.87 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
वैश्विक स्तर पर चीन के शंघाई कंपोजिट 0.55 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर अधिकांश प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहे। हॉन्ग कोंग के हैंग सेंग 1.58प्रतिशत ,जापान का निक्की 0.19 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 0.03 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफ टी एस ई 0.76 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

Related Articles

Back to top button