UP: भिड़े कावड़ियों के दो गुट, भोले को ट्रैक्टर से कुचला, मौत.. पेड़ से बांधकर मारा, आग लगा दी.. पुलिस बेबस, PAC तैनात !

बदायूं ज़िले के उझानी थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उस समय माहौल बेकाबू हो गया जब एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने 15 वर्षीय कांवड़िए को कुचल दिया। हादसे में अंकित नामक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित श्रद्धालुओं ने हाईवे पर जमकर बवाल काटा, ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीजे में आग लगा दी और आरोपी ड्राइवर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा।
हाईवे किनारे आराम कर रहा था मृतक कांवड़िया
जानकारी के अनुसार, बरेली के थाना भुता क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी अंकित (पुत्र नरेंद्र) अपने साथियों के साथ कछला गंगाघाट से जल भरकर बदायूं लौट रहा था। दोपहर करीब 2 बजे वह बुटला गांव के पास हाईवे किनारे पेड़ के नीचे आराम कर रहा था। इसी दौरान एक अन्य कांवड़ियों का समूह डीजे बजाते हुए बरेली से कछला की ओर जा रहा था। इसी गुट की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तेज़ रफ्तार में आकर अंकित को कुचल दिया।
हादसे के बाद श्रद्धालुओं का गुस्सा फूटा
घटना होते ही दर्जनों कांवड़ियों ने घटनास्थल पर हंगामा शुरू कर दिया। आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पहले घेरा गया, उसमें तोड़फोड़ की गई और फिर आग लगा दी गई। इसी दौरान श्रद्धालुओं ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया, उसे पेड़ से बांधकर जमकर पीटा गया। घटना के वक्त पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन भीड़ के गुस्से के सामने वह भी बेबस नजर आई।
मौके पर फायर ब्रिगेड और PAC की तैनाती
आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जलते ट्रैक्टर और डीजे में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए PAC और दो थानों की फोर्स तैनात की। इस दौरान मौके पर भारी तनाव रहा लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
चालक हिरासत में, शांति बनाए रखने की कोशिश
CO उझानी डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली बरेली के नवाबगंज के कांवड़ियों की थी। चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि हाईवे पर अब कांवड़ियों और वाहनों का आवागमन सामान्य हो चुका है और क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने अंकित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और दोनों कांवड़िया गुटों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है।
सुरक्षा मानकों का पालन करना अत्यंत आवश्यक
यह घटना प्रशासन और आम जनता दोनों के लिए एक चेतावनी है कि धार्मिक यात्रा के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और लापरवाही की कीमत एक मासूम जान के नुकसान के रूप में चुकानी पड़ी। उम्मीद की जा रही है कि जांच के बाद दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।