कांवड़ियों का भयंकर बवाल ! राहगीरों से मारपीट.. तोड़फोड़, सावन के पहले दिन यूपी में हड़कंप, जानिए वजह..

सावन का पावन महीना भगवान शिव की उपासना का समय माना जाता है, जब लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से इस साल जो दृश्य सामने आ रहे हैं, वे आस्था को शर्मसार कर रहे हैं। मामूली विवादों में कांवड़ियों द्वारा राहगीरों पर हमला, वाहनों में तोड़फोड़ और पुलिस को मौके पर हालात काबू करने में मशक्कत करनी पड़ी। इन घटनाओं के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
बाइक की साइड लगने पर युवक से डंडों से पिटाई
गुरुवार को यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में दिल्ली से आए कांवड़ियों की टोली शिव चौक पर पहुंची थी। उसी दौरान एक बाइक सवार की बाइक अनजाने में कांवड़ से साइड लग गई। इसी बात पर कांवड़ियों ने युवक पर जल खंडित करने का आरोप लगाया और डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने युवक की बाइक को भी बुरी तरह तोड़ दिया।
मुज़फ्फरनगर के शिव चौक पर कावड़ियों द्वारा बाइक सवार के साथ लाठी डंडों से मारपीट व बाद में डंडों से बाइक छतिग्रस्त करने वाली इस वीडियो को भी देखिये यह वीडियो कोतवाली के बिल्कुल सामने की है, और गुंडागर्दी पुलिस की मौज़ूदगी में हुई है
क्या ये किसी आतंकवाद से कम है 🙄 #up pic.twitter.com/pjgoGAcMRD— TruthByAdeeb Khan (@0001Adeeb) July 10, 2025
पुलिस की तत्परता से बची जान, भीड़ को मुश्किल से किया शांत
मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न सिर्फ युवक को भीड़ से छुड़ाया, बल्कि कांवड़ियों को किसी तरह समझाकर शांत किया। यह पूरी घटना भी आसपास मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
स्कॉर्पियो कार से टक्कर का आरोप, कार में तोड़फोड़ और मारपीट
उत्तराखंड के रुड़की के बेलडा गांव के पास भी ऐसा ही एक मामला सामने आया। हरिद्वार-रुड़की स्टेट हाईवे पर कांवड़ियों ने स्कॉर्पियो कार चालक पर आरोप लगाया कि उसकी गाड़ी से कांवड़ खंडित हो गई। इसके बाद भीड़ ने कार रोककर चालक से मारपीट शुरू कर दी और गाड़ी को पूरी तरह तोड़ डाला।
वीडियो वायरल, पुलिस के पहुंचने से पहले हो चुका था बवाल
स्थानीय लोगों ने किसी तरह ड्राइवर को बचाया। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक गुस्साई भीड़ ने कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी थी। यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और इसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हरिद्वार के बाद अब रुड़की में कांवड़ियों का तांडव, इस बार पटवारी की गाड़ी बनी शिकार।
हरिद्वार में चंद घंटों के भीतर बहादराबाद के बाद रुड़की में कावड़ियों ने एक लेखपाल की स्कॉर्पियो पर अपना गुस्सा निकाला, लाठी डंडों से तोड़फोड़ कर अच्छी खासी कार को बे-कार कर दिया। pic.twitter.com/UiVgCpAIRD
— bhUpi Panwar (@askbhupi) July 11, 2025
बहादराबाद में कांवड़ियों ने कार सवारों पर डंडों से हमला किया
हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में भी एक और गंभीर घटना सामने आई है। यहां एक कार की हल्की सी टक्कर कांवड़ से हो गई, जिस पर कांवड़ियों ने कार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। कार सवारों को बाहर निकालकर भी पीटा गया।
तीन आरोपी हिरासत में, केस दर्ज
शांतरशाह चौकी इंचार्ज खेमेन्द्र गंगवार ने जानकारी दी कि इस मामले में केस दर्ज किया गया है और तीन कांवड़ियों को हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी सहारनपुर जिले के गंगोह इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं।
आस्था की आड़ में अराजकता चिंता का विषय
कांवड़ यात्रा भक्ति और अनुशासन की मिसाल मानी जाती है, लेकिन इस बार जो घटनाएं सामने आ रही हैं, वे न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए चुनौती हैं बल्कि समाज में डर और असुरक्षा का माहौल भी पैदा कर रही हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या आस्था के नाम पर हिंसा को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है