Video : महिला कांस्टेबल पर फेंका सांप, जान बचाकर सरपट दौड़ी.. यूपी में नशे में धुत्त सपेरे का तांडव !

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शुक्रवार को एक नशे में धुत सपेरे ने सड़क पर सांप निकालकर लोगों को डराना शुरू कर दिया। यह घटना कल्याणपुर इलाके की है, जहां सपेरे की इस हरकत से स्थानीय लोगों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि उसने एक महिला कांस्टेबल की ओर भी सांप फेंक दिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सड़क पर पिटारा खोलकर निकाला सांप

बताया जा रहा है कि यह नशे में धुत सपेरा हाथ में पिटारा लिए सड़क पर घूम रहा था। अचानक उसने अपना पिटारा खोला और उसमें से एक जिंदा सांप निकाल लिया। फिर वह सांप को हाथ में लहराते हुए कभी राहगीरों की ओर बढ़ने लगा तो कभी दुकानों में घुसने की कोशिश करने लगा। यह देख दुकानदार और स्थानीय लोग घबरा गए और विरोध करना शुरू किया। सपेरे की इस हरकत से इलाके में दहशत फैल गई।

महिला कांस्टेबल पर फेंका सांप

हंगामे के दौरान सपेरा एक चौराहे की ओर बढ़ा जहां एक महिला कांस्टेबल तैनात थी। अचानक उसने सांप को उसकी ओर उछाल दिया। सांप को अपनी ओर आता देख महिला कांस्टेबल डरकर भागने लगी। इसके बाद वह सांप पास ही खड़े एक अन्य पुलिसकर्मी की ओर बढ़ा, जो तुरंत बाइक छोड़कर पीछे हट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

दूसरे युवक के गले में भी लपेटा सांप

लोगों के मुताबिक, जब सपेरे को वहां से हटाया गया तो उसने गुस्से में पास खड़े एक अन्य नशे में धुत युवक को पकड़ लिया और उसके गले में सांप लपेट दिया। यह देख मौके पर मौजूद अन्य लोग दुकानें छोड़कर बाहर भाग खड़े हुए। स्थिति बिगड़ती देख सपेरे ने सांप को वापस पिटारे में डाला और मौके से चुपचाप फरार हो गया।

पुलिस ने शुरू की जांच, सपेरे की तलाश जारी

फिलहाल पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए इलाके में लगे CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी है। महिला कांस्टेबल से भी पूछताछ की जा रही है। कानपुर पुलिस ने कहा है कि इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सपेरे की पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो वायरल, लोग जता रहे नाराजगी

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि नशे में धुत व्यक्ति को जिंदा सांप लेकर सार्वजनिक जगह पर घूमने कैसे दिया गया। खासतौर पर महिला पुलिसकर्मी पर इस तरह हमला करना बेहद शर्मनाक और गंभीर अपराध माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button