कानपुर कांड: ‘औरतों में होती है आग लगाने की उत्सुकता’, यूपी की मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति का बयान…

उत्तर प्रदेश –उत्तर प्रदेश में कानपुर अग्निकांड के बाद एक नाम बहुत चर्चाओं में है, वह नाम है प्रतिभा शुक्ला का प्रतिभा शुक्ला उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री हैं। और जिस कानपुर देहात में यह कांड हुआ उस विधानसभा से तीन बार की विधायक भी रह चुकी हैं। लेकिन इस घटना पर प्रतिभा शुक्ला के पति का जो  विवादित बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वह बेहद निंदनीय बताया जा रहा है। पूर्व सांसद ने कहा महिलाओं के अंदर आदत होती है आग लगाने की हमेशा उत्सुक रहती हैं। उनका भी मरने का कोई इरादा नहीं था। लेकिन यह घटना घट गई।

यही नहीं मृतकों के परिवार को मुआवजा दिया जायेगा जोकि पूर्ण रूप से गलत है यूपी सरकार में महिला कल्याण मंत्री के पति इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे भी अपनी बात को जारी रखा और कहा अगर कोई गैरकानूनी काम होता तो उसमें कोई मर जाता तो क्या प्रशासन और कानून को इतना ज्यादा खत्म कर देना चाहिए ।कि वह सही फैसला ना ले पाए और जिस तरीके से लेखपाल एसडीएम कानून को लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया ।क्या यह ठीक है। और इस बयान के ठीक बाद उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है है जिसमें कहती नजर आ रही हैं। जमीन तो यूं ही पड़ी है आगे भी पड़ी रहेगी ।कोई कहीं नहीं ले जा रहा है साथ ही यह भी कहा कि परिवार के लोगों को नौकरी दिलाने का वादा कमिश्नर साहब ने तो किया है। अब यह नहीं कि सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसकी कोई गारंटी नहीं है लेकिन नौकरी दी जाएगी ।यह जरूर है जब हम अपनी बेटी और मां को नहीं बचा सके तो मेरा महिला कल्याण विभाग में होना शायद बेकार है।

Related Articles

Back to top button