कानपुर : कोविड-19 की गाइड के संग रवाना होगी बांद्रा एक्सप्रेस

कानपुर। कोरोना काल से जहां एक तरफ पूरा देश संघर्ष में जुटा तो वही रेल विभाग भी पटरी पर लौटने लगा है। जिससे पूरे देश में रेलवे विभाग ने अपनी सेवाएं प्रदान करना शुरू कर दिया है। जिससे कि यात्रा के दौरान यात्रियों को यात्रा करने में असुविधा न हो।

कोविड-19 में थमी हुई ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में आज से बांद्रा एक्सप्रेस भी दौड़ेगी। कानपुर सेंट्रल के उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि भारतीय रेल विभाग द्वारा दिए गए आदेश का पालन करते हुए। ट्रेनों का संचालन अलग अलग राज्यों के लिए किया जा रहा है। साथ ही कोविड 19 की जारी गाइड लाइन को देखते हुए यात्रियों का थर्मल स्कैनिंग, हैंड सेनिटीजेशन व यात्रियों के सामानों को भी सुरक्षा पूर्वक सेनिटीजेशन के बाद उनको स्टेशन में प्रवेश कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आज से बांद्रा के लिए ट्रेन नम्बर 02243 बांद्रा एक्सप्रेस 18:20 मिनट पर वाया कासगंज होते हुए बांद्रा पहुचेगी। जिसमें रेलवे विभाग के कर्मचारी कोविड 19 का पालन करते हुए यात्रियों को भी शोसल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सजग है।

Related Articles

Back to top button