आज होगी JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, जानिए किन बातों पर हो सकती है चर्चा

पटना में 3 और 4 सितंबर को JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है

आज होगी JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, जानिए किन बातों पर हो सकती है चर्चा

पटना में 3 और 4 सितंबर को JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी हैं,माना जा रहा है कि 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर कई मजबूत फैसले लिए जा सकते हैं |

नीतीश कुमार नें खुद बैठक का जायजा लिया और बोले जो प्रदेश में देखा, अब देश में दिखेगा | पटना में JDU कार्यालय में आज और कल 4 सितंबर को रस्ट्रिय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया जाएगा. हाल ही में नीतीश कुमार नें बीजेपी से किनारा कर RJD समेत अन्य पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बना ली थी |

बताया जा रहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सांगठनिक तौर पर कई बड़े फैसले भी लिए जा सकते है |

वहीं बीजेपी पे निशाना साधते हुए नीतीश कुमार नें यह भी कहा की भाजपा अब उन लोगों से भी हाथ मिला रही है, जिन पर उसने कभी भृष्टाचारो के आरोप लगाए थे |

बैठक से पहले JDU को मणिपुर से मिला झटका, जिसमे उनके 6 में से 5 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए है |

इनमें से अभी तक किसी भी विधायक नें कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन विधायकों का बीजेपी से इस तरह हाथ मिलाना JdU के लिए न सिर्फ़ झटका हैं, बल्कि पूर्वोत्तर में कमजोर होती पकड़ का एक संकेत है |

कुछ समय पहले ही अरुणाचल प्रदेश में JDU का एक मात्र विधायक बीजेपी में शामिल हो गया था, ऐसे में उस राज्य से JDU का प्रतिनिधित्व ही समाप्त हो गया|

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button