बिहार विधान सभा में तीसरे नंबर की पार्टी बनी JDU, दो दिन होगी समीक्षा बैठक

पटना. बिहार विधान सभा चुनाव ( Bihar Legislative Assembly Election) में उम्मीद के मुताबिक सीट नही मिलने के बाद से ही JDU में समीक्षा  का दौर जारी है. इसी कड़ी में शनिवार और रविवार को पटना स्थित JDU कार्यालय में दो दिन तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) बैठक करने वाले हैं. इसमें JDU के सिटिंग MLA और हारे हुए उम्मीदवारों के साथ-साथ पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भी शामिल होंगे. इस बैठक को कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसके पहले भी JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते आरसीपी सिंह (RCP Singh) भी समीक्षा बैठक करते रहे हैं. उन्होंने इन्हीं समीक्षा बैठकों के बाद संगठन में फेरबदल करते हुए कई पुराने लोगों की छुट्टी कर दी थी  और नए लोगों को संगठन में जगह दी थी. अब जब ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं तो ये भी संगठन में लगातार बदलाव कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जब दो दिन का समीक्षात्मक बैठक करेंगे तो पार्टी में और भी कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

दरअसल ललन सिंह पार्टी को पुराने दौर (विधानसभा में सीटों के लिहाज से जब जेडीयू बिहार की सबसे बड़ी पार्टी थी) में ले जाना चाहते हैं. इसके लिए वो हर कमी और पार्टी की ताक़त को नज़दीक से देखना और समझना चाहते हैं. हर उस वजह  की जड़ में पहुंचना चाहते हैं जिसकी वजह से JDU को विधान सभा चुनाव में झटका लगा था, ललन सिंह ये भी जानना चाहते हैं कि JDU के संगठन में कहां-कहां गड़बड़ियां हैं.विधान सभा चुनाव में जिन उम्मीदवारों को हार मिली इसके लिए संगठन की कमजोरियां कहां तक जिम्मेदार थीं.  साथ ही ये कारण भी तलाशे जा रहे हैं कि पार्टी उम्मीदवार को किन कारणों से हार मिली. पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी की इसमें क्या भूमिका थी.

Related Articles

Back to top button