जयंत चौधरी ने अलीगढ़ की सभी 7 सीटों को लेकर किया ये दावा, जानिए क्या

गन्ना किसानों के लिए चीनी मिल खोलने का किया वादा

लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनिति में हलचल तेज है। वही राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोमवार को अलीगढ़ में चौधरी चरण सिंह के नाम पर लोगों से मांगा समर्थन,जयंत चौधरी ने अलीगढ़ में खैर, इगलास और बरौली विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित कर गठबंधन प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा.जयंत चौधरी ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि 13 माह तक किसानों की याद नहीं आई.अब चुनाव के समय पर अन्य पार्टियां डोरे डाल रही हैं.साथ ही उन्होंने नेकहा कि हमारी सरकार बनाओ तो बेरोजगारों को रोजगार,किसानों की फसल का एमएसपी और इगलास क्षेत्र के गौरई में नगर पंचायत बनाने के साथ गन्ना किसानों के लिए चीनी मिल खोलने का किया वादा.इतना ही नहीं जयंत चौधरी ने कहा कि मेरी उम्र 42 साल हो गई है और मैं 20 साल से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हूं,बहुत सोच समझकर मै निर्णय ले रहा हूं मुझे इसकी चिंता नहीं कि मुझे सत्ता कैसे मिलेगी मुझे तो सिर्फ अपने लोगों की चिंता है.

अलीगढ़ की सभी सीटों पर होगी जीत

राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि मौजूदा सरकार पर औरंगजेब को गाली देना और लोगों को पाकिस्तान में उलझाए रखने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है.साथ ही उन्होंने कहा कि अलीगढ़ की सभी सीटों से उम्मीद है कि सभी अच्छे परिणाम देंगी बहुत ही तूफानी दौरा करके यहां आया हूं.लोगों में काफी उत्साह है,लोग परिवर्तन चाहते हैं जो सरकार नौकरी और किसानों के मुद्दे पर जवाब नहीं दे पा रही है जिन्ना की बात करना, अब्बाजान की बात करना और लोगों को पाकिस्तान में उलझाए रखने के अलावा इन पर कोई मुद्दा नहीं है. बरौली से पहले खैर विधानसभा के गांव मालव में जयंत चौधरी ने अमित शाह द्वारा किसानों को बार-बार जाट कहकर संबोधित करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है.

Related Articles

Back to top button