जयंत चौधरी ने बीजेपी को दिया जवाब, कहा- मैं कोई चवन्नी नहीं, जो पलट जाऊं

भाजपा पहले उन 700 किसानों से बात कर जिनका घर उजाड़ा है- जयंत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत ही कम समय बचा है। वही चुनावी सरगर्मिया बेहद तेज हो गई है। इस दौरान बयानबाजी और जोड़तोड़ का दौर जारी है।  इस बीच यूपी के पहले चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी को दिए गये ऑफर से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। दरअसल भाजपा नेता ने कहा था कि जयंत चौधरी ने गलत घर चुन लिया है। इसके बाद भाजपा के ऑफर को ठुकराते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि उनके साथ जाने को लेकर किसी से कोई बातचीत नहीं हुई है। वहीं, मुजफ्फरनगर में सपा-आरएलडी की संयुक्‍त वार्ता में कहा कि मैं कोई चवन्नी नहीं, जो पलट जाऊं

भाजपा पहले उन 700 किसानों से बात करे

बता दे कि इसके अलावा राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा पहले उन 700 किसानों से बात कर जिनका घर उजाड़ा है। साथ ही कहा कि उनकी मेरी तरफ नजर नहीं है बल्कि उन्‍हें जनता से डर सता रहा है। मैं कोई चवन्नी नहीं, जो पलट जाऊंगा. इसके साथ जयंत ने चुनाव के बाद भाजपा में जाने के सवाल पर कहा कि मैं तो अपने घर में ही बैठा हूं। साथ ही कहा कि यूपी की जनता ने जिस उम्‍मीद के साथ भाजपा को पिछली बार जिताया था, लेकिन उन्‍होंने जनता के साथ न्‍याय नहीं किया. इसके साथ उन्‍होंने यूपी में सपा-आरएलडी गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है।

राष्ट्रीय लोकदल को समाजवादी पार्टी ने गठबंधन

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल साथ-साथ चुनाव लड़ रहे हैं। राष्ट्रीय लोकदल को समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के तहत 40 सीटें दी हैं और से सभी सीटें पश्चिमी यूपी की हैं, जहां पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है। पहले चरण में 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 सीटों और दूसरे चरण में 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा. जबकि पश्चिमी यूपी में काफी सीटें जाट बाहुल्‍य हैं।

सात चरणों में मतदान होना

यूपी में इस बार सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। इसके बाद दूसरे चरण में राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60 सीटों, छठे चरण में 57 और सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए मतदान होगा। वहीं, यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

 

Related Articles

Back to top button